-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter

कटकमसांडी के बहिमर में विकास का 'महामंथन' सांसद मनीष जायसवाल ने भरी हुंकार, कहा- अंत्योदय के पथ पर चलकर ही साकार होगा 'विकसित भारत' का स्वप्न

कटकमसांडी के बहिमर में विकास का 'महामंथन' सांसद मनीष जायसवाल ने भरी हुंकार, कहा- अंत्योदय के पथ पर चलकर ही साकार होगा 'विकसित भारत' का स्वप्न


नरेश सोनी विशेष संवाददाता 

हजारीबाग | 27 जनवरी 2026

​हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के सुदूरवर्ती कटकमसांडी प्रखंड स्थित बहिमर की पावन धरा मंगलवार को राष्ट्र निर्माण के एक सशक्त अध्याय की साक्षी बनी। यहाँ आयोजित 'विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका मिशन की गारंटी' (VB-GRAM-G) के भव्य जिला सम्मेलन में सांसद मनीष जायसवाल ने विकास की गंगा को अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुँचाने का शंखनाद किया। जनसमूह को संबोधित करते हुए सांसद ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जब तक समाज के सबसे वंचित और शोषित व्यक्ति तक नहीं पहुँचता, तब तक हमारा संकल्प अधूरा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अंत्योदय ही हमारी राजनीति का प्रथम और अंतिम ध्येय है।

​सांसद जायसवाल ने अपने ओजस्वी संबोधन में कहा कि हजारीबाग को विकास के क्षितिज पर स्थापित करने के लिए रोजगार और स्वरोजगार ही वह 'संजीवनी' है, जिससे क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर दोनों बदली जा सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत' के विराट संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए उन्होंने जनप्रतिनिधियों और समाज के सभी वर्गों से कंधे से कंधा मिलाकर अनवरत प्रयास करने का आह्वान किया। सम्मेलन में युवाओं के लिए रोजगार सृजन, मातृशक्ति के स्वावलंबन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण पर गंभीर और सकारात्मक विमर्श हुआ, जिससे यह स्पष्ट संकेत गया कि अब विकास की बयार केवल शहरों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि गाँवों की गलियों तक पहुँचेगी।

​इस गरिमामयी आयोजन में राजनीतिक एकजुटता और संगठन की शक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। मंच पर सांसद के साथ सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, पूर्व सांसद यदुनाथ पाण्डेय, जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह और केपी ओझा सहित वरिष्ठ नेतृत्व की उपस्थिति ने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया। कार्यक्रम में जिला महामंत्री सुनील मेहता, सुमन पप्पु, टौनी जैन, सांसद प्रतिनिधि अजय साहू, किशोरी राणा, नारायण कुशवाहा, जीवन मेहता, विजय दांगी, प्रमुख संगीता कुमारी, प्रकाश कुशवाहा, लब्बू गुप्ता, दीपू यादव, अशोक मेहता, दिलीप रवि, रितलाल यादव, बिजूल देवी, भानु मति, कुलदीप भोक्ता, महावीर सिंह, नारायण साव, बीरेंद्र वीरू, प्रेम प्रसाद, दिलीप कुमार रवि, आदित्य दांगी, राकेश सिंह, अरविंद यादव, गंगा पांडेय, नरेश मेहता, सोहर राणा, सहदेव यादव, लेखराज यादव और दिनेश सिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में पार्टी के समर्पित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर मिशन की सफलता का संकल्प लिया।

No comments

Post a Comment

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972