-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter

स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन- हजारीबाग में झारखंड स्वतंत्रता सेनानी विचार मंच का द्वितीय स्थापना दिवस समारोह संपन्न

स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन- हजारीबाग में झारखंड स्वतंत्रता सेनानी विचार मंच का द्वितीय स्थापना दिवस समारोह संपन्न

हजारीबाग। शहर के आर्ष कन्या गुरुकुल परिसर में झारखंड स्वतंत्रता सेनानी विचार मंच का द्वितीय स्थापना दिवस समारोह गौरवशाली परंपरा और भव्यता के साथ मनाया गया। विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. चंद्रभूषण शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया, जबकि मंच के केंद्रीय अध्यक्ष बटेश्वर प्रसाद मेहता ने अध्यक्षता और केंद्रीय प्रधान महासचिव ओमप्रकाश मेहता ने संचालन की जिम्मेदारी निभाई।

उद्घाटनकर्ता डॉ. चंद्रभूषण शर्मा ने अपने संबोधन में मंच के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि देश की आजादी के नायकों और उनके परिजनों को सम्मानित करना एक अत्यंत पुनीत कार्य है। उन्होंने उन तमाम वीर सपूतों को याद किया जिन्होंने अपनी कुर्बानी देकर राष्ट्र को स्वतंत्र कराया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने सरकार से जोरदार मांग की कि देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले उन गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों को अविलंब चिन्हित किया जाए, जिन्हें अभी तक उचित सम्मान और पहचान नहीं मिल सकी है।


समारोह के विशिष्ट अतिथि कोडरमा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष यादव ने मंच के कार्यों की प्रशंसा करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया। कार्यक्रम के दौरान मंच के केंद्रीय अध्यक्ष बटेश्वर प्रसाद मेहता ने संकल्प दोहराया कि यदि सरकार गुमनाम सेनानियों को चिन्हित करने में देरी करती है, तो संगठन स्वयं राज्य और केंद्र सरकार को उनके बारे में अवगत कराएगा।


इस अवसर पर देश की वेदी पर प्राण न्योछावर करने वाले बलिदानियों के परिजनों को अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। समारोह में पूर्व सांसद सहित कई गणमान्य अतिथियों, शिक्षाविदों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के अंत में आर्ष कन्या गुरुकुल के छात्र-छात्राओं और सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने स्वतंत्रता सेनानियों के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

No comments

Post a Comment

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972