हजारीबाग: हजारीबाग की धरती पर एक बार फिर क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर होगा, लेकिन इस बार खेल का मकसद सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि समाज को एक नई दिशा देना है। वर्ष 2022 में शुरू हुए डॉल्फिनोज प्रीमियर लीग (DPL) ने दो साल के अंतराल के बाद भव्य वापसी की है। डीपीएल की आयोजन समिति के सदस्य कुणाल कुमार ने घोषणा की है कि डॉल्फिनोज प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन आगामी 18 जनवरी 2026 से शुरू होने जा रहा है, जो हजारीबाग के गांधी मैदान और दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्राउंड में खेला जाएगा। इस बार का टूर्नामेंट मुख्य रूप से दो बड़े सामाजिक उद्देश्यों, 'गो ग्रीन' और 'से नो टू ड्रग्स' को समर्पित किया गया है, जिसका लक्ष्य शहर के पर्यावरण को संरक्षित करना और युवा पीढ़ी को नशे के चंगुल से बाहर निकालना है।
आयोजन समिति ने इस टूर्नामेंट को सिर्फ एक खेल आयोजन तक सीमित न रखते हुए इसे एक सामाजिक आंदोलन का रूप देने का प्रयास किया है। कुणाल कुमार ने वर्तमान दौर की गंभीर समस्या पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज 12 से 18 वर्ष के किशोर खेल के मैदानों से दूर होते जा रहे हैं। नशा सिर्फ मादक पदार्थों का ही नहीं है, बल्कि मोबाइल की लत और घर के कमरों में बंद रहना भी एक प्रकार का नशा है जो युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बना रहा है। डीपीएल के माध्यम से अभिभावकों से यह विशेष अपील की गई है कि वे अपने बच्चों को घर से बाहर निकालें और उन्हें किसी भी आउटडोर खेल, चाहे वह क्रिकेट हो, फुटबॉल हो या वॉलीबॉल, उससे जोड़ें ताकि वे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें।
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को पेशेवर रूप देने के लिए खिलाड़ियों का चयन एक व्यवस्थित प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है। खिलाड़ियों को फॉर्म भरकर डॉल्फिनोज रिसॉर्ट में जमा करना होगा, जिसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की सूची तैयार कर उनकी बोली (ऑक्शन) लगाई जाएगी। टूर्नामेंट में कुल 9 फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें आरोग्यम, राइडर प्वाइंट, क्रॉप्स एंड बॉबर्स, इंद्रलोक, एलसीएम फ्लोरेस्टा, गैलेक्सी स्कूल, हिंदुस्तान, बुल फाइटर और हजारीबाग पुलिस की टीमें शामिल हैं। इन टीमों में मुख्य रूप से हजारीबाग और चतरा के खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा, जबकि रामगढ़ से प्रत्येक टीम में एक खिलाड़ी को शामिल करने की अनुमति दी गई है। यह आयोजन निश्चित रूप से स्थानीय प्रतिभाओं को तराशने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में मील का पत्थर साबित होगा।
No comments
Post a Comment