-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter
Showing posts with label उपायुक्त ने जागरुकता रथ को किया रवाना. Show all posts
Showing posts with label उपायुक्त ने जागरुकता रथ को किया रवाना. Show all posts

सड़क सुरक्षा सप्ताह 2026 के मद्देनजर उपायुक्त ने जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह 2026 के मद्देनजर उपायुक्त ने जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया 

सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन नेत्र जांच शिविर और गहनता से वाहन जांच अभियान चला 

हजारीबाग: यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह–2026 के अवसर पर तीसरे दिन शनिवार को जिला उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के द्वारा समाहरणालय भवन परिसर से एक जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इसी क्रम जिले के विभिन्न स्थानों पर जिला प्रशासन के द्वारा जागरूकता एवं प्रवर्तन से जुड़ी गतिविधियां संचालित की गईं। इसी  क्रम में अलग-अलग स्थानों जैसे नगवां टोल प्लाजा, रसोईया धमना एवं चरही में वाहन चालकों के लिए निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें सैकड़ों वाहन चालकों की आंखों की जांच निशुल्क की गई तथा उन्हें सुरक्षित वाहन संचालन से संबंधित आवश्यक चिकित्सकीय एवं व्यवहारिक सलाह दी गई। सम्बंधित अधिकारियों ने बताया कि बेहतर दृष्टि सुरक्षित ड्राइविंग के लिए अत्यंत आवश्यक है, इसी उद्देश्य से नेत्र जांच शिविर आयोजित किए गए।

इसी कड़ी में जिला परिवहन पदाधिकारी बैजनाथ कामती के नेतृत्व में मोटर यान निरीक्षक विजय गौतम एवं यातायात पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मौके पर ही चालान  भी काटे गए तथा उन्हें यातायात नियमों के पालन करने को लेकर अवगत भी कराई गई।

इस बाबत पर जिला परिवहन पदाधिकारी  बैजनाथ कामती, मोटर यान निरीक्षक  विजय गौतम, मोटर यान निरीक्षक  बिरसू सिंह, यातायात पुलिस प्रभारी अनूप कुमार, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक  संतोष कुमार, सड़क सुरक्षा इंजीनियर एनालिस्ट  शारीक इकबाल एवं आईटी सहायक  अरविन्द कुमार सहित अन्य कर्मी शामिल रहे।

विभागीय अधिकारियों द्वारा आम नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने, बिना धूम्रपान किये, बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चलाने एवं बिना सीट बेल्ट लगाये चारपहिया वाहन चलाने से होने वाली भयंकर घटनाओं से अवगत करते हुए निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने का भी अपील किये।
© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972