सर्दी के सितम के बीच सहारा बना विधिक सेवा प्राधिकार, सचिव गौरव खुराना ने रात के अंधेरे में जरूरतमंदों को ओढ़ाया सुरक्षा का कंबल
हजारीबाग: झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार के कुशल मार्गदर्शन में हजारीबाग जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने मानवता की सेवा में एक और सराहनीय कदम उठाया है। कड़ाके की ठंड और शीतलहरी के बीच शुक्रवार की रात विधिक सेवा प्राधिकार की टीम शहर की सड़कों पर उतरी और खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले असहाय व जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौरव खुराना ने रात्रि भ्रमण के दौरान खुद जरूरतमंदों के पास पहुंचकर उन्हें ठंड से बचाव के लिए कंबल ओढ़ाया और उन्हें एहसास दिलाया कि न्याय के साथ-साथ समाज सेवा में भी विभाग उनके साथ खड़ा है। यह पहला मौका नहीं है जब प्राधिकार ने ऐसी पहल की हो, इससे पूर्व भी लगातार जरूरतमंदों की सहायता की जाती रही है। सचिव गौरव खुराना ने इस दौरान लोगों को आश्वस्त किया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक मदद पहुंचाने के लिए सदैव तत्पर है और विपदा की घड़ी में वे अकेले नहीं हैं। इस पुनीत कार्य में सचिव के साथ पारा लीगल वालंटियर्स और न्यायालय कर्मियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सेवा भावना का परिचय दिया।