जनसेवा और संघर्ष का प्रतिबिंब रहा साल 2025, अब अधूरे कार्यों को पूर्ण करना ही मुख्य संकल्प: विधायक प्रदीप प्रसाद
हजारीबाग। स्थानीय विधायक प्रदीप प्रसाद ने वर्ष 2025 के समापन के अवसर पर क्षेत्र की जनता के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए बीते वर्ष को जनसेवा, अटूट संघर्ष और संकल्प का कालखंड बताया है। उन्होंने कहा कि यह साल उनके लिए मात्र कैलेंडर की तारीखें बदलने जैसा नहीं था, बल्कि सड़क से लेकर सदन तक जनता की बुलंद आवाज बनने का एक महत्वपूर्ण पड़ाव रहा। विधायक ने स्पष्ट किया कि लोकतंत्र की असली ताकत जनता में निहित है और एक सच्चे जनप्रतिनिधि के तौर पर उनका हर प्रयास जनमानस की समस्याओं को शासन के गलियारों तक पहुँचाना रहा है।
विधायक प्रदीप प्रसाद ने साल भर के कामकाज का ब्योरा साझा करते हुए बताया कि उन्होंने हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी वार्डों तक बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया। ग्रामीण अंचलों में सड़क, बिजली, सिंचाई और पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ शहर में जल निकासी, बेहतर यातायात और स्वच्छता जैसे मुद्दों पर वे लगातार सक्रिय रहे। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि झारखंड विधानसभा के बजट, मानसून और शीतकालीन सत्रों के दौरान उन्होंने जनता से जुड़े सर्वाधिक सवाल सदन के पटल पर रखे, ताकि नीतिगत स्तर पर सुधार लाकर जनसमस्याओं का स्थायी समाधान निकाला जा सके।
विधायक ने आत्मचिंतन करते हुए यह भी स्वीकार किया कि विकास के कई बड़े प्रोजेक्ट्स अभी प्रक्रियाधीन हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों को भरोसा दिलाया कि जो कार्य किन्हीं कारणों से अधूरे रह गए हैं, उन्हें आने वाले समय में शीर्ष प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि राजनीति उनके लिए सत्ता का साधन नहीं बल्कि सेवा का मार्ग है और वे चुनाव के समय ही नहीं बल्कि हर परिस्थिति में जनता के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे।
आगामी नववर्ष 2026 के स्वागत को लेकर विधायक ने आम जनमानस से विशेष सावधानी बरतने का आह्वान किया है। उन्होंने पिकनिक स्थलों और सार्वजनिक आयोजनों के दौरान सुरक्षा और अनुशासन को सर्वोपरि रखने की अपील की। विधायक ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे गहरे जलाशयों और ऊंचे खतरनाक स्थानों पर जाने से बचें और नशे से दूर रहकर शांतिपूर्ण तरीके से खुशियां मनाएं। ठंड के प्रकोप और सुरक्षा के मद्देनजर उन्होंने लोगों को शाम होने से पहले घर लौटने और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने का सुझाव दिया है। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए विश्वास दिलाया कि प्रगति और विकास का यह कारवां नए उत्साह के साथ निरंतर जारी रहेगा।