-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter
Showing posts with label डिजिटल लोकप्रियता में हेमंत सोरेन से आगे!. Show all posts
Showing posts with label डिजिटल लोकप्रियता में हेमंत सोरेन से आगे!. Show all posts

सोशल मीडिया पर 'टाइगर' का जलवा: डिजिटल लोकप्रियता में हेमंत सोरेन से आगे निकले जयराम महतो!

सोशल मीडिया पर 'टाइगर' का जलवा: डिजिटल लोकप्रियता में हेमंत सोरेन से आगे निकले जयराम महतो!

रांची/हजारीबाग। झारखंड की राजनीति में अब 'वोट बैंक' के साथ-साथ 'डिजिटल बैंक' की अहमियत भी बढ़ गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोकप्रियता की इस दौड़ में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) के सुप्रीमो और डुमरी विधायक जयराम महतो उर्फ टाइगर दा ने प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी पीछे छोड़ दिया है। झारखंड विधानसभा टीवी द्वारा साझा की गई जन्मदिन की शुभकामनाओं पर मिले 'रिस्पॉन्स' के आंकड़ों ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा छेड़ दी है।

आंकड़ों की जुबानी: कौन कितना लोकप्रिय?

​सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट्स के अनुसार, झारखंड विधानसभा टीवी के आधिकारिक वॉल पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक जयराम महतो, दोनों के जन्मदिन पर पोस्ट साझा किए गए थे। लेकिन इन पोस्ट्स पर आई प्रतिक्रियाओं (लाइक्स, कमेंट्स और शेयर्स) के मामले में जयराम महतो का ग्राफ काफी ऊपर नजर आ रहा है। समर्थकों का दावा है कि यह न केवल एक विधायक की लोकप्रियता है, बल्कि राज्य के युवाओं के बीच उनके प्रति बढ़ते 'क्रेज' का प्रमाण है।

JLKM आईटी सेल का शक्ति प्रदर्शन

​जयराम महतो के समर्थकों और जेएलकेएम की आईटी सेल ने इसे अपनी बड़ी जीत बताया है। आईटी सेल के सदस्यों का कहना है कि वे केवल फॉलोअर्स नहीं, बल्कि 'ट्रेंड सेटर्स' हैं। समर्थकों ने सोशल मीडिया पर हुंकार भरते हुए कहा कि जयराम महतो झारखंड के 'यूथ आइकॉन' हैं और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उनका यह दबदबा आने वाले समय में राज्य की राजनीति में बड़े बदलाव का संकेत है।

क्रेज या भविष्य की आहट?

​राजनीतिक जानकारों का मानना है कि जयराम महतो की रैलियों में जुटने वाली भीड़ अब डिजिटल स्पेस में भी तब्दील हो रही है। उनके समर्थक उन्हें 'झारखंड का भावी मुख्यमंत्री' बताकर प्रचारित कर रहे हैं। जिस तरह से एक छोटे दल के नेता ने सत्ता के शीर्ष पर बैठे व्यक्ति को डिजिटल एंगेजमेंट में चुनौती दी है, वह यह बताने के लिए काफी है कि झारखंड का युवा वर्ग किस ओर आकर्षित हो रहा है।

​"टाइगर दा का जलवा था, है और रहेगा। आईटी सेल की टीम पर संदेह करना बेमानी है क्योंकि हम ही वो हैं जो असल ट्रेंड सेट करते हैं।" — सोशल मीडिया पर समर्थकों का दावा

इस ख़बर की पुष्टि मैं नहीं करता

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972