अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर जब्त, पुलिस की कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप
हजारीबाग। जिले में अवैध कोयला कारोबार और उसकी ढुलाई के खिलाफ मुफस्सिल थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हुपाद गांव के समीप छापेमारी कर कोयले से लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। पुलिस की सक्रियता देख चालक वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा।
छापेमारी की मुख्य बातें :
बरामदगी: जब्त ट्रैक्टर पर लगभग 3 टन अवैध कोयला लदा हुआ था।
कार्रवाई का स्थान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हुपाद गांव के पास।
पकड़ने की प्रक्रिया: पुलिस को सूचना मिली थी कि ईंट भट्ठों में अवैध कोयले की सप्लाई की जा रही है, जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर यह सफलता हासिल की।
बिना नंबर प्लेट वाले ट्रैक्टरों का जाल
क्षेत्र में यह बात आम है कि अवैध ढुलाई में इस्तेमाल होने वाले अधिकांश ट्रैक्टरों पर नंबर प्लेट नहीं होती, ताकि पकड़े जाने पर मालिक की पहचान छुपाई जा सके। हालांकि, मुफस्सिल थाना पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जब्त ट्रैक्टर के इंजन नंबर के जरिए डीटीओ (DTO) कार्यालय से मालिक का विवरण निकाला जाएगा और उसके खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की जाएगी।
ईंट भट्ठों में अवैध कोयले की खपत
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हजारीबाग के चरही, चुरचु और आंगो जैसे थाना क्षेत्रों में संचालित चिमनी और बंगला ईंट भट्ठों में प्रतिदिन भारी मात्रा में अवैध कोयला खपाया जा रहा है। माफिया छोटे रास्तों और ट्रैक्टरों का इस्तेमाल कर जंगलों से कोयला निकालकर भट्ठों तक पहुँचाते हैं।