-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter
Showing posts with label मुन्ना सिंह ने नवनिर्वाचित टीम को दी बधाई. Show all posts
Showing posts with label मुन्ना सिंह ने नवनिर्वाचित टीम को दी बधाई. Show all posts

हजारीबाग प्रेस क्लब में नई ऊर्जा का संचार: पूर्व प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने नवनिर्वाचित टीम को दी बधाई

हजारीबाग प्रेस क्लब में नई ऊर्जा का संचार: पूर्व विधायक प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने नवनिर्वाचित टीम को दी बधाई

हजारीबाग। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ और पत्रकारों के हितों के लिए समर्पित 'हजारीबाग प्रेस क्लब' में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के आगमन के साथ ही नई उम्मीदों का संचार हुआ है। सोमवार को कटकमदाग के पूर्व विधायक प्रत्याशी और समाजसेवी मुन्ना सिंह ने प्रेस क्लब पहुँचकर पूरी निर्वाचित टीम का भव्य स्वागत किया।

माला, बुके और मिठाई के साथ हुआ सम्मान

मुन्ना सिंह ने प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुरारी सिंह, कोषाध्यक्ष सागर कुमार, उपाध्यक्ष सीतेश तिवारी, सचिव दीपक सिंह और संयुक्त सचिव भास्कर उपाध्याय को माला पहनाकर, बुके भेंट कर और मिठाई खिलाकर उनकी जीत पर हार्दिक बधाई दी। इसके साथ ही कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक पांडे, अपराजिता पांडे, गौरव सहाय सहित सभी निर्वाचित सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।
"लोकतंत्र की आवाज़ बुलंद करेगा नया नेतृत्व"

इस अवसर पर मुन्ना सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा:

"पत्रकारिता लोकतंत्र का वह आईना है जो समाज की सच्चाई को निर्भीकता से सामने लाता है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह नया नेतृत्व पत्रकारिता के मूल्यों को और भी सशक्त बनाएगा। हजारीबाग प्रेस क्लब जनहित और सत्य के संरक्षण के लिए एक मिसाल पेश करेगा।"

हारने वाले प्रत्याशियों का भी बढ़ाया मान


एक सकारात्मक उदाहरण पेश करते हुए मुन्ना सिंह ने उन साथियों की भी सराहना की जो चुनाव में निर्वाचित नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हार-जीत से बड़ा संगठन और एकता होती है। उन्होंने सभी से एकजुट होकर समाज की सेवा करने का आह्वान किया।

उपस्थित रहे वरिष्ठ पत्रकार और गणमान्य

सम्मान समारोह के दौरान प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित सदस्य—अभिषेक पांडे, अपराजिता पांडे, गौरव सहाय, रविन्द्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार राम, प्रदीप कुमार सिन्हा, अर्जुन टुडू, सुशांत सोनी, शशांक शेखर सिंह एवं एजाज आलम मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972