राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण
के निर्देशानुसार पूरे देश में नशामुक्ति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा
हजारीबाग: नशामुक्ति जागरूकता अभियान 5 जनवरी से प्रारंभ हुआ है, जो 12 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान जिले के सभी पंचायत, महाविद्यालय, विद्यालयों और अन्य जगहों पर अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, हजारीबाग के बैनर तले कोर्रा, मटवारी, हरिजन टोला आदि कई मुहल्लों में नशामुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें अधिकार मित्र विकाश कुमार पांडेय एवं दीपक कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से लोगों को नशा नहीं करने का सलाह दिया गया तथा इससे होने वाले नुकसान के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस पूरे कार्यक्रम में अधिकार मित्र (पी.एल.वी.) अमित कुमार, तौहिद अंसारी, राजन कुमार, गौरव कुमार, शाहनवाज हुसैन, प्रकाश कुमार सहित कई महिला-पुरुष उपस्थित थे।
