विष्णुगढ़ के चार फुटबालरों का विश्वविद्यालय टीम में चयन, अब राज्य स्तर पर दिखाएंगे दमखम
हजारीबाग/विष्णुगढ़ | विनोबा भावे विश्वविद्यालय (विबवि) द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल ट्रायल में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस चयन प्रक्रिया में टेकलाल महतो डिग्री महाविद्यालय, विष्णुगढ़ के चार होनहार खिलाड़ियों—राहुल कुमार महतो, सुखदेव टुडू, मनीष रविदास और सुनील ठाकुर का चयन विश्वविद्यालय की फुटबॉल टीम के लिए किया गया है।
35 श्रेष्ठ खिलाड़ियों में बनाई जगह
विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में विभिन्न महाविद्यालयों की आठ टीमों ने हिस्सा लिया था। कड़े मुकाबले और बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर कुल 35 खिलाड़ियों को यूनिवर्सिटी टीम के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया, जिनमें विष्णुगढ़ के इन चार युवाओं ने अपनी जगह पक्की की। अब ये खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय और झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रतिभा को मिला सही मंच
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय महासचिव (स.) महेंद्र प्रसाद महतो उर्फ माही पटेल ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन सही मंच न मिलने के कारण खिलाड़ी पीछे छूट जाते हैं। विश्वविद्यालय का यह प्रयास सराहनीय है, जिससे गांव के युवाओं को अपनी पहचान बनाने का मौका मिल रहा है। उन्होंने राहुल कुमार महतो की विशेष सराहना करते हुए कहा कि वह स्वयं एक उत्कृष्ट खिलाड़ी होने के साथ-साथ क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
महाविद्यालय में हर्ष का माहौल
टेकलाल महतो डिग्री महाविद्यालय के खेल प्रभारी पवन प्रताप सिंह ने इसे गर्व का विषय बताया। उन्होंने कहा कि विबवि का खेल के प्रति यह सकारात्मक दृष्टिकोण युवाओं को राष्ट्रीय फलक तक ले जाएगा। खिलाड़ियों के चयन पर बनासो मुखिया चंद्रशेखर पटेल, अनंतलाल महतो, संतोष कुमार, रमेश टुडू, राजेश टुडू, राजा बाबू, डेगलाल जी सहित कई गणमान्य लोगों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।