-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter
Showing posts with label सम्मान समारोह आयोजित. Show all posts
Showing posts with label सम्मान समारोह आयोजित. Show all posts

प्रमंडलीय आयुक्त एवं अवर सचिव के सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह आयोजित


प्रमंडलीय आयुक्त एवं अवर सचिव के सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह आयोजित

किसी भी कार्य के शुरुआत में अनुभव नहीं होता, अनुभव तो कार्य करते-करते ही प्राप्त होता है और वहीं से पूर्णता का मार्ग भी प्रशस्त होता है:आयुक्त

हजारीबाग: राज्य प्रशासन में सेवा देने वाले प्रमंडलीय आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग,  पवन कुमार तथा अवर सचिव राकेश कुमार के सेवानिवृत्ति के अवसर पर आज प्रमंडलीय कार्यालय के सभा कक्ष में एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दोनों अधिकारियों के प्रशासनिक जीवन, नेतृत्व क्षमता तथा जनहित में किए गए उल्लेखनीय कार्यों को स्मरण किया। वक्ताओं ने कहा कि दोनों अधिकारियों का सेवाकाल ईमानदारी, अनुशासन एवं संवेदनशील प्रशासन का आदर्श उदाहरण रहा है।

अपने संबोधन में  पवन कुमार ने कहा कि अपने 33 वर्षों के सेवाकाल को यदि मैं नदी की धारा के रूप में देखूँ, तो आज का दिन ऐसा प्रतीत होता है मानो वह धारा मुझे एक किनारे पर ला खड़ा कर गई हो। इस किनारे पर खड़े होकर पीछे देखता हूँ, तो अनुभव होता है कि यह यात्रा केवल कार्यों की नहीं, बल्कि अनुभवों, सीख और सहयोग की रही है। यात्रा की शुरुआत में अनुभव नहीं होता, अनुभव तो कार्य करते-करते ही प्राप्त होता है और वहीं से पूर्णता का मार्ग भी प्रशस्त होता है। आज इस अवसर पर मैं अपने सभी सहयोगियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ, जिनके सहयोग से यह 33 वर्षों की यात्रा सार्थक बन सकी।

अवर सचिव  राकेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि प्रशासनिक सेवा एक अवसर है, जिसके माध्यम से समाज और आम जनता की सेवा की जा सकती है। उन्होंने कहा कार्यों का संचालन नियमों के अनुरूप नहीं होने के कारण जिस उद्देश्य से कार्य किए जाने चाहिए, वह पूर्ण रूप से साकार नहीं हो पाता है। इसलिए कार्य के मूल उद्देश्य को समझते हुए तथा उसे सुव्यवस्थित तरीके से क्रियान्वित किया जाए तभी उसका वास्तविक लाभ जनहित तक पहुँच सकेगा।

उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग और अनुभवों को अविस्मरणीय बताते हुए सभी सहकर्मियों को धन्यवाद दिया तथा आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी प्रशासन जनसेवा के मूल मंत्र पर आगे बढ़ता रहेगा।

सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त हो रहे दोनों अधिकारियों को शॉल, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उनके स्वस्थ, सुखद एवं सक्रिय भविष्य की कामना की गई।

इस अवसर पर प्रमंडल कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारीगण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972