जी.एम. संध्याकालीन महाविद्यालय के सितारों ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव में बिखेरी चमक, सचिव और प्राचार्य ने किया विजेताओं का भव्य नागरिक अभिनंदन
हजारीबाग की सांस्कृतिक प्रतिभा का राज्य स्तर पर डंका: जी.एम. कॉलेज के विजेता छात्र और अभिभावक शॉल ओढ़ाकर सम्मानित
हजारीबाग : जी.एम. संध्याकालीन महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए संस्थान और जिले का मान बढ़ाया है। कर्जन ग्राउंड में आयोजित जिला एवं प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं में शानदार जीत दर्ज करने वाले इन प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों के सम्मान में महाविद्यालय परिसर में एक भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव श्री शम्भु कुमार एवं प्राचार्य विनय कुमार ने संयुक्त रूप से सभी विजेता प्रतिभागियों और उनके अभिभावकों को पारंपरिक रूप से शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
सचिव शम्भु कुमार ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आश्वस्त किया कि महाविद्यालय प्रशासन इन कलाकारों को और अधिक निखारने के लिए हर संभव सहयोग और उच्च स्तरीय प्रशिक्षण की व्यवस्था करने हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध है। वहीं प्राचार्य विनय कुमार ने संस्थान की समावेशी विचारधारा पर जोर देते हुए कहा कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास ही उनकी प्राथमिकता है और इन उभरते सितारों को अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए हर संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा।
गौरतलब है कि 19 और 22 दिसंबर को आयोजित जिला एवं प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने समूह लोकनृत्य, समूह लोकगीत, भाषण, चित्रकला और काव्य लेखन जैसी विविध स्पर्धाओं में भाग लेकर अपनी गहरी छाप छोड़ी थी। यहाँ मिली सफलता के बाद इन चयनित छात्रों ने 27 दिसंबर को रांची के आड्रे हाउस में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में न केवल भाग लिया, बल्कि उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल से समूह लोकनृत्य का नेतृत्व करते हुए पूरे झारखंड के कला जगत का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
छात्रों की इस गौरवमयी उपलब्धि में हजारीबाग के एनएसएस नोडल पदाधिकारी सह महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. उमेश ठाकुर का कुशल मार्गदर्शन और पूर्व कार्यक्रम पदाधिकारी विनय कुमार मेहता का विशेष सहयोग रहा। इस गरिमामयी सम्मान समारोह में परीक्षा नियंत्रक रंजन कुमार सहित रेयाज अहमद, कुंदन शशि शर्मा, कृष्ण कुमार, आशीष पांडे, मनोज राणा, उर्मिला राणा, अजय कुमार, पुष्पांजलि कुमारी और मुस्कान कुमारी जैसे कई वरिष्ठ शिक्षक एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।