-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter
Showing posts with label हजारीबाग में गूंजा 'मनरेगा बचाओ' का संकल्प. Show all posts
Showing posts with label हजारीबाग में गूंजा 'मनरेगा बचाओ' का संकल्प. Show all posts

कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस पर हजारीबाग में गूंजा 'मनरेगा बचाओ' का संकल्प, कार्यकर्ताओं ने ली एकजुटता की शपथ

कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस पर हजारीबाग में गूंजा 'मनरेगा बचाओ' का संकल्प, कार्यकर्ताओं ने ली एकजुटता की शपथ

हजारीबाग: कृष्ण बल्लभ स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत जिला अध्यक्ष जय प्रकाश भाई पटेल द्वारा कांग्रेस सभा स्थल पर पार्टी का ध्वजारोहण कर की गई। ध्वजारोहण के उपरांत सभी उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री सह जिला अध्यक्ष जय प्रकाश भाई पटेल ने उपस्थित जनसमूह को पार्टी की विचारधारा और देश के प्रति समर्पण की शपथ दिलाई। उन्होंने अपने संबोधन में जोर देकर कहा कि कांग्रेस पार्टी देश के लोकतंत्र, स्वाधीनता संग्राम और संविधान की असली प्रतीक है।

इस गौरवशाली दिवस पर कांग्रेस ने एक बड़े आंदोलन का शंखनाद करते हुए घोषणा की कि आगामी पांच जनवरी से पूरे जिले में 'मनरेगा बचाओ अभियान' शुरू किया जाएगा। पार्टी नेताओं ने संकल्प लिया कि वे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम की हर कीमत पर रक्षा करेंगे और ग्रामीण मजदूरों के सम्मान, उचित मजदूरी व समय पर भुगतान के अधिकार के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे। वक्ताओं ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मनरेगा से गांधी जी का नाम मिटाने और मजदूरों के अधिकारों को कमजोर करने की हर साजिश का लोकतांत्रिक तरीके से पुरजोर विरोध किया जाएगा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर मजदूरों की आवाज बुलंद करने और ग्राम सभा के अधिकारों की रक्षा करने की सामूहिक शपथ ली।

समारोह के दौरान सेवादल के प्रभारी मनोज कुमार, अध्यक्ष गुड्डू सिंह और अन्य पदाधिकारियों ने झंडोत्तोलन कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रदेश और जिला स्तर के वरिष्ठ नेताओं सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें प्रदेश उपाध्यक्ष भीम कुमार, महासचिव बिनोद कुशवाहा, मुन्ना सिंह, आबिद अंसारी और विजय कुमार यादव प्रमुख थे। कार्यक्रम में युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस और विभिन्न मोर्चा संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पूरी सभा के दौरान कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया और सभी ने एक स्वर में पार्टी की मजबूती और जनहित के मुद्दों पर संघर्ष जारी रखने का संकल्प दोहराया।

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972