-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter
Showing posts with label 197 के बीच 4G ई-पॉस मशीन का वितरण. Show all posts
Showing posts with label 197 के बीच 4G ई-पॉस मशीन का वितरण. Show all posts

हजारीबाग के राशन डीलरों को मिली 2G के स्लो नेटवर्क से आजादी, 197 विक्रेताओं के बीच 4G ई-पॉस मशीन का वितरण

हजारीबाग के राशन डीलरों को मिली 2G के स्लो नेटवर्क से आजादी, 197 विक्रेताओं के बीच 4G ई-पॉस मशीन का वितरण

हजारीबाग। जिले के जन वितरण प्रणाली (PDS) दुकानदारों की वर्षों पुरानी मांग सोमवार को धरातल पर उतरी। शहर के टाउन हॉल में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी (DSO) श्री मुरली यादव द्वारा शहरी क्षेत्र और सदर प्रखंड के 197 डीलरों के बीच अत्याधुनिक 4G ई-पॉस (e-PoS) मशीनों का वितरण किया गया।

2016 से झेल रहे थे 2G की समस्या

​गौरतलब है कि राशन विक्रेता अगस्त 2016 से पुरानी 2G तकनीक वाली मशीनों से काम कर रहे थे। नेटवर्क की धीमी रफ्तार के कारण न केवल विक्रेताओं को परेशानी होती थी, बल्कि लाभुकों को भी राशन लेने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता था। अब 4G मशीन मिलने से राशन वितरण की प्रक्रिया तेज और पारदर्शी होगी।

शहरी और सदर प्रखंड के डीलर हुए लाभान्वित

​मशीन वितरण की शुरुआत करते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि:

  • शहरी क्षेत्र: 107 डीलरों को नई मशीनें दी गईं।
  • सदर प्रखंड: 90 डीलरों एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को मशीनें सौंपी गईं।

जिला आपूर्ति पदाधिकारी का जताया आभार

​फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष नंदु प्रसाद ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी मुरली यादव के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे 'भागीरथी सहयोग' बताया। उन्होंने कहा कि विभाग की तत्परता से आज डीलरों की एक बड़ी तकनीकी बाधा दूर हुई है। संघ की ओर से डीएसओ को गुलदस्ता भेंट कर उनका नागरिक अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

​मशीन वितरण के दौरान मुख्य रूप से शहरी क्षेत्र से अर्चना हींसा, चंदन कुमार, खुर्शीद आलम, सुनील आनंद, अरुण राणा, सुरेश पासवान, रितु साव, राजेश सिंह, अशोक जैसवाल, मो. सलीम, मो. महताब और तबस्सुम अली उपस्थित थे। वहीं सदर प्रखंड से अध्यक्ष धनेश्वर महतो, गोविंद गोप, विकास कुमार, दिलीप पासवान, सीताराम, महावीर राम, असगर अली, मो. जलील, महेश राम, सबाना परवीन और सविता गुप्ता सहित दर्जनों डीलर शामिल हुए।

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972