मोक्तमा के लाल शिवम कुमार बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, पैतृक गांव में सम्मान के साथ युवाओं को दी प्रेरणा
हजारीबाग/इचाक : इचाक के मोक्तमा गांव के होनहार युवक शिवम कुमार ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पंजाब में तैनात 24 वर्षीय शिवम कुमार की इस गौरवशाली उपलब्धि पर उनके पैतृक गांव पहुंचने पर भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें ग्रामीण बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों और युवा नेता गौतम कुमार ने उन्हें फूल-माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अपनी सफलता पर भावुक होते हुए शिवम कुमार ने युवाओं को संदेश दिया कि यदि लक्ष्य निर्धारित हो और कड़ी मेहनत का संकल्प हो तो सफलता निश्चित रूप से कदम चूमती है। उन्होंने बताया कि देशभर से चयनित 492 लेफ्टिनेंट के साथ उन्हें राष्ट्र सेवा का अवसर मिला है जो उनके लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम के दौरान युवा नेता गौतम कुमार ने शिवम को आज की पीढ़ी के लिए एक आदर्श और प्रेरणास्रोत बताया और युवाओं से नशा त्याग कर अपने भविष्य के प्रति समर्पित होने का आह्वान किया। शिवम के पिता अजीत सिंह, जो स्वयं फौज में रह चुके हैं, ने गर्व के साथ बताया कि बचपन से ही शिवम का झुकाव वर्दी की ओर था और आज उनका सपना हकीकत में बदल गया है। इस गौरवपूर्ण क्षण पर शिवम के चाचा अजय सिंह सहित परिवार के अन्य सदस्य भावुक नजर आए और पूरे गांव में जश्न का माहौल रहा। सम्मान समारोह के दौरान अनिल सिंह, सुनील सिंह, बालदेव महतो, दिगेश्वर राम और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे जिन्होंने शिवम की इस उपलब्धि को क्षेत्र के लिए मील का पत्थर बताया।