-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter
Showing posts with label 8 जनवरी तक सभी स्कूल बंद. Show all posts
Showing posts with label 8 जनवरी तक सभी स्कूल बंद. Show all posts

कड़ाके की ठंड और शीतलहर का कहर, झारखंड में 8 जनवरी तक नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद

कड़ाके की ठंड और शीतलहर का कहर, झारखंड में 8 जनवरी तक नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद

रांची/हजारीबाग। झारखंड में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूली बच्चों को बड़ी राहत दी है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सोमवार को तत्काल प्रभाव से एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए राज्य के सभी स्कूलों को बंद करने की घोषणा कर दी है। सरकार के इस फैसले के बाद अब राज्य में संचालित सभी सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई 8 जनवरी 2026 तक पूरी तरह स्थगित रहेगी।

सरकार के अपर सचिव सीता पुष्पा द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है। 6 जनवरी से 8 जनवरी तक स्कूलों में पठन-पाठन का कार्य नहीं होगा। हालांकि यह आदेश केवल छात्रों के लिए प्रभावी है। सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों को इस दौरान स्कूल आना अनिवार्य होगा और उन्हें अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए गैर-शैक्षणिक कार्यों का निष्पादन करना होगा।

आदेश में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक विशेष प्रावधान भी रखा गया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी विद्यालय में इस अवधि के दौरान प्री-बोर्ड की परीक्षाएं पहले से निर्धारित हैं तो संबंधित सक्षम प्राधिकार अपने विवेक के अनुसार परीक्षा संचालन पर निर्णय ले सकते हैं। यानी प्री-बोर्ड परीक्षाओं को लेकर स्कूलों को थोड़ी छूट दी गई है लेकिन सामान्य कक्षाएं पूरी तरह बंद रहेंगी। मौसम के तल्ख तेवरों को देखते हुए सरकार का यह फैसला अभिभावकों और छात्रों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।
नरेश जी, चूंकि यह खबर बहुत जरूरी है, क्या आप इसके लिए एक 'ब्रेकिंग न्यूज' वाली इमेज या थंबनेल बनवाना चाहेंगे जिसे आप अपने सोशल मीडिया पर लगा सकें?

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972