-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter
Showing posts with label Ananda College Hazaribagh. Show all posts
Showing posts with label Ananda College Hazaribagh. Show all posts

हजारीबाग अन्नदा महाविद्यालय में रेबीज व स्नेक अवेयरनेस कार्यक्रम, विद्यार्थियों को दी गई जीवनरक्षक जानकारियाँ

 हजारीबाग अन्नदा महाविद्यालय में रेबीज व स्नेक अवेयरनेस कार्यक्रम, विद्यार्थियों को दी गई जीवनरक्षक जानकारियाँ

हजारीबाग: अन्नदा महाविद्यालय, हजारीबाग परिसर में आज W.P.R.G (Wildlife Protection and Rescue Group) टीम द्वारा पर्यावरण संरक्षण, रेबीज जागरूकता एवं स्नेक अवेयरनेस को लेकर एक महत्वपूर्ण जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11 बजे महाविद्यालय के विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता के साथ हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी भैया अभिमन्यु प्रसाद उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अन्नदा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी एवं नगर पालिका से संबद्ध वेटरनरी चिकित्सक डॉ. दीपक यादव ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। इस अवसर पर W.P.R.G टीम के सक्रिय सदस्य देव प्रताप सिंह, अभिमन्यु राय, सुरंजना घोष, प्रियल सिंह, प्रीतम जी, आकाश सहित महाविद्यालय के शिक्षकगण भी मौजूद रहे।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सांप के काटने से होने वाले खतरों, विषैले एवं गैर-विषैले सांपों की पहचान, स्नेक बाइट की स्थिति में प्राथमिक उपचार, रेबीज रोग की गंभीरता, रेबीज वैक्सीन की अनिवार्यता, रेबीज से बचाव के उपाय तथा पशुओं के व्यवहार (Animal Behaviour) से जुड़ी वैज्ञानिक जानकारियाँ देना रहा। वक्ताओं ने बताया कि गलत धारणाओं और देरी के कारण रेबीज व स्नेक बाइट जैसी घटनाएँ जानलेवा साबित हो जाती हैं, जबकि समय पर सही उपचार से जान बचाई जा सकती है।W.P.R.G टीम ने वन्यजीव संरक्षण, मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने तथा प्रकृति के साथ संतुलित सह-अस्तित्व की आवश्यकता पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। विद्यार्थियों से अपील की गई कि वे स्वयं जागरूक बनें और समाज में सही व वैज्ञानिक जानकारी का प्रसार करें।कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की ओर से डॉ नीलमणि मुखर्जी ने W.P.R.G टीम एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया गया।


© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972