हजारीबाग रेंज के नए डीआईजी ने संभाला पदभार: सुरक्षा और जन-सहयोग पर रहेगा विशेष जोर
हजारीबाग: नववर्ष के शुभ अवसर पर हजारीबाग रेंज को नया पुलिस नेतृत्व मिला है। नए डीआईजी ने आज आधिकारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपनी प्राथमिकताओं और भविष्य की योजनाओं को साझा किया.
नए डीआईजी ने कहा कि वे इस क्षेत्र से पहले भी परिचित रहे हैं, क्योंकि वे चतरा जिले में पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले पांचों जिलों—हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, गिरिडीह और रामगढ़—की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस प्रशासन सभी जिलों के एसपी के साथ समन्वय बनाकर काम करेगा ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल बना रहे.
पुलिस और जनता का समन्वय
डीआईजी ने पुलिस की कार्यप्रणाली में 'जन-सहयोग' को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा:
"पुलिस जनता के सहयोग से और जनता के लिए काम करे, यही हमारा मुख्य उद्देश्य है। लोगों के मन में सुरक्षा की भावना पैदा करना ही पुलिस का असली काम है।"
क्षेत्र की चुनौतियों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि चूंकि उन्होंने आज ही कार्यभार संभाला है, इसलिए वे सभी जिलों के एसपी से फीडबैक लेंगे और उसके आधार पर ठोस रणनीति तैयार करेंगे.
नववर्ष की शुभकामनाएं
कार्यभार संभालने के साथ ही डीआईजी ने समस्त रेंज वासियों को नए साल की बधाई दी। उन्होंने कामना की कि यह नया साल सभी के लिए सुखद, सुरक्षित और खुशहाल रहे. पुलिस प्रशासन की ओर से उन्होंने आश्वस्त किया कि आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभाग पूरी तत्परता से कार्य करेगा.