सोलह साल पुराने मामले का 'वांटेड' चढ़ा पुलिस के हत्थे, दारू थाना प्रभारी ने घर से दबोचा
नरेश सोनी विशेष संवाददाता
दारू: पुलिस ने पुराने मामलों के निपटारे और फरार वारंटियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। दारू थाना प्रभारी इकबाल हुसैन की अगुवाई में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साल 2010 से जुड़े एक मामले के आरोपी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। कानून के लंबे हाथ 16 साल बाद आरोपी की गिरेबान तक पहुंचने में कामयाब रहे।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान दारू थाना क्षेत्र के गाड़ीसाडम निवासी गणेश प्रजापति के रूप में हुई है जो झल्लू प्रजापति का पुत्र है। पुलिस के अनुसार गणेश प्रजापति जी(एफ) केस नंबर 175/2010 में वारंटी था और लंबे समय से पुलिस की रडार पर था। थाना प्रभारी इकबाल हुसैन को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर पुलिस टीम ने उसके ठिकाने पर दबिश दी और उसे धर दबोचा। कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से उसे आगे की न्यायिक कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है। पुलिस की इस तत्परता ने क्षेत्र के अन्य फरार वारंटियों के बीच स्पष्ट संदेश दिया है कि कानून से बचना अब नामुमकिन है।
