खूँटी पुलिस ने चलाया सुरक्षा और सेवा का महाअभियान: कंबल बाँटकर जीता दिल और अफीम के खिलाफ फूँका बिगुल
खूँटी जिला पुलिस ने सामुदायिक पुलिसिंग के जरिए मारंगहादा थाना क्षेत्र में मानवीय सेवा और कानून के प्रति जागरूकता की एक नई मिसाल पेश की है। मारंगहादा और तिलमा पंचायत में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान पुलिस ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच कंबलों का वितरण किया जिससे ग्रामीणों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। इस मौके पर पुलिस के अधिकारियों ने न केवल सेवा का हाथ बढ़ाया बल्कि समाज में फैली अफीम पोस्ता की खेती जैसी कुरीतियों के विरुद्ध एक निर्णायक जागरूकता अभियान भी चलाया। ग्राम प्रधानों, वार्ड सदस्यों और बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पुलिस प्रशासन ने अफीम की खेती से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान और मानव जीवन पर इसके घातक प्रभावों की विस्तार से जानकारी दी।
जागरूकता अभियान के दौरान पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए बताया कि अफीम की खेती न केवल कानूनी रूप से अपराध है बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को भी अंधकारमय बना रही है। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा के
नियमों, आपातकालीन नंबर डायल 112 और साइबर अपराध से बचाव के लिए डायल 1930 की उपयोगिता के बारे में भी ग्रामीणों को शिक्षित किया गया। महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों सहित ह्यूमन ट्रैफिकिंग जैसे गंभीर विषयों पर चर्चा करते हुए पुलिस ने लोगों से सजग रहने की अपील की। इस पहल का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच की दूरी को कम करना और एक अपराध मुक्त समाज की स्थापना करना रहा। पुलिस की इस दोहरी मुहिम की क्षेत्र में काफी सराहना की जा रही है जहाँ एक ओर ठंड से राहत मिली वहीं दूसरी ओर कानून के प्रति ग्रामीण समाज सशक्त हुआ है।