-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter
Showing posts with label #bsf #हजारीबाग पुलिस. Show all posts
Showing posts with label #bsf #हजारीबाग पुलिस. Show all posts

मेरू बीएसएफ कैंप में एएसआई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सर्विस राइफल से गोली लगने से मची सनसनी

मेरू बीएसएफ कैंप में एएसआई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सर्विस राइफल से गोली लगने से मची सनसनी

हजारीबाग:  मेरू स्थित सीमा सुरक्षा बल (BSF) कैंप परिसर में रविवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक सहायक उप निरीक्षक (ASI) का शव उनके क्वार्टर से बरामद हुआ। मृतक की पहचान बोकारो जिले के निवासी 52 वर्षीय जनार्दन करमाली के रूप में की गई है। शुरुआती सूचनाओं के अनुसार, उनकी मृत्यु सर्विस इंसास राइफल से गोली लगने के कारण हुई है, जिसने मौके पर ही उनके प्राण हर लिए।

घटना की जानकारी मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कैंप पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और शव को अपने संरक्षण में ले लिया। प्रशासनिक औपचारिकताओं के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को इस दुखद घटना की आधिकारिक सूचना दे दी है।

वर्तमान में सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में जुटे हैं कि गोली किन परिस्थितियों में चली। थाना प्रभारी के अनुसार, मामले की हर पहलू से गहन जांच की जा रही है और यह स्पष्ट किया जा रहा है कि यह कोई दुर्घटना थी या इसके पीछे अन्य कारण रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस पूरे घटनाक्रम की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी, जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972