मेरू बीएसएफ कैंप में एएसआई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सर्विस राइफल से गोली लगने से मची सनसनी
घटना की जानकारी मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कैंप पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और शव को अपने संरक्षण में ले लिया। प्रशासनिक औपचारिकताओं के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को इस दुखद घटना की आधिकारिक सूचना दे दी है।
वर्तमान में सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में जुटे हैं कि गोली किन परिस्थितियों में चली। थाना प्रभारी के अनुसार, मामले की हर पहलू से गहन जांच की जा रही है और यह स्पष्ट किया जा रहा है कि यह कोई दुर्घटना थी या इसके पीछे अन्य कारण रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस पूरे घटनाक्रम की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी, जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
No comments
Post a Comment