-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter

हजारीबाग के उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद ने इचाक प्रखंड का सघन दौरा कर विकास योजनाओं की धरातलीय हकीकत परखी।

हजारीबाग के उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद ने इचाक प्रखंड का सघन दौरा कर विकास योजनाओं की धरातलीय हकीकत परखी।

हजारीबाग/इचाक: इस उच्चस्तरीय निरीक्षण के दौरान उन्होंने मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना सहित जेएसएलपीएस के माध्यम से संचालित विभिन्न जनहितकारी परियोजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। अधिकारियों के साथ सीधी बातचीत और कार्यस्थलों के मुआयने के माध्यम से उन्होंने आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता और निर्माण कार्यों की गति का बारीकी से आकलन किया।

प्रखंड कार्यालय में आयोजित विस्तृत समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त ने प्रशासनिक शिथिलता को दूर करने और योजनाओं में गति लाने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मनरेगा के तहत शत-प्रतिशत ई-केवाईसी का कार्य तत्काल पूर्ण किया जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहे। पुरानी और लंबित योजनाओं को बोझ न बनने देने की सलाह देते हुए उन्होंने इन्हें शीघ्र समाप्त करने और अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार से जोड़कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने पर बल दिया।

बैठक में लंबित भुगतानों और एटीआर अपलोड करने की प्रक्रिया को लेकर भी अधिकारियों की जवाबदेही तय की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना के संदर्भ में उप विकास आयुक्त का रुख कड़ा रहा, जहां उन्होंने लाभुकों को समय पर किश्त उपलब्ध कराने और अधूरे पड़े घरों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने की हिदायत दी। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए और इसके क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर परियोजना पदाधिकारी प्रभात रंजन और आवास समन्वयक विजय साहू सहित प्रखंड स्तरीय सभी महत्वपूर्ण कर्मी उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972