एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2026 - उपराष्ट्रपति ने किया युवा शक्ति और राष्ट्र निर्माण के संकल्प का शंखनाद
Delhi: उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने नई दिल्ली स्थित डीजीएनसीसी कैंप में राष्ट्रीय कैडेट कोर के गणतंत्र दिवस शिविर 2026 का भव्य उद्घाटन किया। इस गरिमामय अवसर पर उन्होंने एनसीसी को विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन बताते हुए राष्ट्र निर्माण में इसके अमूल्य योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि एनसीसी के माध्यम से न केवल भारत का भावी नेतृत्व तैयार हो रहा है, बल्कि यह संगठन अनुशासित और देशभक्त नागरिकों के निर्माण के अपने मूल उद्देश्य को पूरी निष्ठा से आगे बढ़ा रहा है। उपराष्ट्रपति ने कैडेटों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि विकसित भारत @2047 के संकल्प को पूरा करने में ये युवा रीढ़ की हड्डी साबित होंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व का उल्लेख करते हुए आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में कुशल और सेवाभावी युवाओं की भूमिका को रेखांकित किया।
उपराष्ट्रपति ने विशेष रूप से ऑपरेशन सिंदूर और वायनाड बाढ़ जैसी आपदाओं के दौरान कैडेटों के साहस और निस्वार्थ सेवा भाव का स्मरण किया। उन्होंने एनसीसी प्रशिक्षण में साइबर, ड्रोन तकनीक और रिमोट पायलट प्रशिक्षण जैसी आधुनिक पहलों के समावेश का स्वागत किया, जो युवाओं को भविष्य की सुरक्षा चुनौतियों के लिए तैयार करेंगे। गणतंत्र दिवस शिविर को राष्ट्रीय एकता का जीवंत प्रतीक बताते हुए उन्होंने कहा कि यहां विभिन्न राज्यों से आए कैडेट संविधान के न्याय, समानता और बंधुत्व जैसे मूल्यों को साकार करते हैं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कैडेटों द्वारा प्रस्तुत 'गार्ड ऑफ ऑनर' का निरीक्षण किया और प्रदर्शनी स्टालों के माध्यम से आधुनिक प्रौद्योगिकियों को अपनाने की एनसीसी की कोशिशों को सराहा। समारोह में एनसीसी महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल वीरेंद्र वत्स सहित वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और देश भर से आए प्रतिभावान कैडेट उपस्थित रहे।

