हजारीबाग में नगर निगम चुनाव को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, एसडीओ ने दिए संवेदनशील इलाकों की किलेबंदी और उपद्रवियों पर 'बाज जैसी नजर' रखने के निर्देश
नरेश सोनी विशेष संवाददाता
हजारीबाग: जिले में आसन्न नगर निगम चुनाव की सुगबुगाहट के बीच प्रशासनिक महकमा पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गया है। चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज सदर अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य पांडेय ने अपने कार्यालय में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई। इस महत्वपूर्ण बैठक में सदर अनुमंडल क्षेत्र के सभी अंचल अधिकारियों और प्रखंड विकास पदाधिकारियों की मौजूदगी में विधि-व्यवस्था को लेकर कड़े तेवर दिखाए गए। एसडीओ ने स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में सबसे ज्यादा जोर सुरक्षा व्यवस्था और संवेदनशील इलाकों की पहचान पर दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने और जरूरत पड़ने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है ताकि मतदाताओं के बीच भयमुक्त वातावरण तैयार किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अभी से ही संवेदनशील बूथों और क्षेत्रों का आकलन कर लें और वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें। प्रशासन का पूरा जोर इस बात पर है कि
आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो और चुनाव प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हो।
चुनावी तैयारियों की समीक्षा करते हुए एसडीओ ने मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं और सुरक्षा मानकों को समय रहते दुरुस्त करने की हिदायत दी है। उन्होंने सभी सीओ और बीडीओ को निर्देश दिया कि वे केवल कार्यालय में न बैठें बल्कि क्षेत्र का नियमित दौरा करें और हर छोटी-बड़ी गतिविधि की रिपोर्ट अनुमंडल कार्यालय को भेजें। प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम और अन्य तंत्र पूरी तरह तैयार रहें। इस बैठक ने स्पष्ट संदेश दिया है कि हजारीबाग प्रशासन स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ तैयार है।

