नशे में धुत चालकों पर कसा शिकंजा, भारत माता चौक पर चला सघन जांच अभियान, भारी-भरकम चालान के साथ दी गई नसीहत
हजारीबाग। सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत हजारीबाग में यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों और विशेषकर शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख लिया है। इसी कड़ी में रविवार को शहर के प्रमुख भारत माता चौक पर ट्रैफिक पुलिस और जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ) के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष और सघन जांच अभियान चलाया गया। सड़क सुरक्षा माह के चौथे दिन आयोजित इस 'ड्रंक एंड ड्राइव' स्पेशल ड्राइव का मुख्य उद्देश्य शहर में बढ़़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना और आमजन को यातायात के प्रति जागरूक करना रहा।
जांच अभियान के दौरान विभागीय अधिकारियों ने पूरी मुस्तैदी के साथ आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली। ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने आधुनिक ब्रेथ एनालाइजर मशीन के जरिए संदिग्ध चालकों की जांच की, जिसमें कई वाहन चालक नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए पकड़े़ गए। इन लापरवाह चालकों पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से भारी-भरकम जुर्माना लगाया और चालान काटे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सड़क हादसों का एक बड़ा कारण नशा है, इसलिए इस पर लगाम कसना बेहद जरूरी है।
इस अभियान की सबसे खास बात यह रही कि प्रशासन ने केवल दंडात्मक कार्रवाई तक खुद को सीमित नहीं रखा, बल्कि मौके पर ही चालकों की काउंसलिंग भी की गई। अधिकारियों ने नशा करके वाहन चला रहे लोगों को कड़े शब्दों में समझाया कि उनकी यह लापरवाही न केवल उनके खुद के जीवन के लिए खतरनाक है, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य निर्दोष लोगों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती है। काउंसलिंग के दौरान ड्राइवरों को उनके घर-परिवार की जिम्मेदारियों का अहसास कराया गया और यातायात नियमों के उल्लंघन पर होने वाली कानूनी कार्रवाई व भारी जुर्माने के प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी गई।
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने संदेश दिया कि प्रशासन का मकसद सिर्फ चालान काटकर राजस्व वसूलना नहीं है, बल्कि हज़ारीबाग की सड़कों को सुरक्षित बनाना और 'जीरो एक्सीडेंट' के लक्ष्य को प्राप्त करना है। उन्होंने चेतावनी दी कि शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर इस तरह के औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे। इस संपूर्ण अभियान में यातायात प्रभारी अनूप कुमार, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक, रोड इंजीनियर एनालिस्ट तथा आईटी सहायक ने सक्रिय भूमिका निभाई।