-->
होम राशिफल
शॉर्ट वीडियो
ई-पेपर राज्य चुनें
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter
Showing posts with label हजारीबाग के परीक्षा केंद्र के बाहर निषेधाज्ञा (धारा 163) लागू. Show all posts
Showing posts with label हजारीबाग के परीक्षा केंद्र के बाहर निषेधाज्ञा (धारा 163) लागू. Show all posts

UGC-NET परीक्षा: हजारीबाग के परीक्षा केंद्र के बाहर निषेधाज्ञा (धारा 163) लागू, शांतिपूर्ण संचालन हेतु प्रशासन मुस्तैद

UGC-NET परीक्षा: हजारीबाग के परीक्षा केंद्र के बाहर निषेधाज्ञा (धारा 163) लागू, शांतिपूर्ण संचालन हेतु प्रशासन मुस्तैद

हजारीबाग: 29 दिसंबर 2025: जिले में आगामी UGC-NET परीक्षा-2025 के कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार, परीक्षा केंद्र के आसपास विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

परीक्षा का विवरण एवं केंद्र

  • अवधि: 31 दिसंबर 2025 से 07 जनवरी 2026 तक।
  • केंद्र: ION डिजिटल जोन IDZ, हजारीबाग (ओम श्री साईं टावर, नूरा रोड)।
  • समय: * प्रथम पाली: सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक।
    • द्वितीय पाली: दोपहर 03:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक।

प्रमुख प्रतिबंध एवं दिशा-निर्देश

​प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, परीक्षा केंद्र की 100 मीटर की परिधि में निम्नलिखित गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी:

  • प्रवेश वर्जित: परीक्षार्थियों और अधिकृत कर्मियों के अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है।
  • इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स: केंद्र के भीतर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच, नोटबुक या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है।
  • हथियार एवं लाठी: घातक हथियार, लाठी-डंडा या आग्नेयास्त्र लेकर चलने पर रोक रहेगी।
  • ध्वनि विस्तारक यंत्र: शांति भंग न हो, इसके लिए लाउडस्पीकर के प्रयोग पर पाबंदी लगाई गई है।
  • नोट: यह आदेश सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों पर लागू नहीं होगा।


    प्रशासन की अपील

    ​जिला प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों और नागरिकों से अपील की है कि वे परीक्षा की गरिमा बनाए रखने में सहयोग करें। किसी भी प्रकार के उल्लंघन पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972