-->
होम राशिफल
शॉर्ट वीडियो
ई-पेपर राज्य चुनें
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter

UGC-NET परीक्षा: हजारीबाग के परीक्षा केंद्र के बाहर निषेधाज्ञा (धारा 163) लागू, शांतिपूर्ण संचालन हेतु प्रशासन मुस्तैद

UGC-NET परीक्षा: हजारीबाग के परीक्षा केंद्र के बाहर निषेधाज्ञा (धारा 163) लागू, शांतिपूर्ण संचालन हेतु प्रशासन मुस्तैद

हजारीबाग: 29 दिसंबर 2025: जिले में आगामी UGC-NET परीक्षा-2025 के कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार, परीक्षा केंद्र के आसपास विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

परीक्षा का विवरण एवं केंद्र

  • अवधि: 31 दिसंबर 2025 से 07 जनवरी 2026 तक।
  • केंद्र: ION डिजिटल जोन IDZ, हजारीबाग (ओम श्री साईं टावर, नूरा रोड)।
  • समय: * प्रथम पाली: सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक।
    • द्वितीय पाली: दोपहर 03:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक।

प्रमुख प्रतिबंध एवं दिशा-निर्देश

​प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, परीक्षा केंद्र की 100 मीटर की परिधि में निम्नलिखित गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी:

  • प्रवेश वर्जित: परीक्षार्थियों और अधिकृत कर्मियों के अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है।
  • इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स: केंद्र के भीतर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच, नोटबुक या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है।
  • हथियार एवं लाठी: घातक हथियार, लाठी-डंडा या आग्नेयास्त्र लेकर चलने पर रोक रहेगी।
  • ध्वनि विस्तारक यंत्र: शांति भंग न हो, इसके लिए लाउडस्पीकर के प्रयोग पर पाबंदी लगाई गई है।
  • नोट: यह आदेश सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों पर लागू नहीं होगा।


    प्रशासन की अपील

    ​जिला प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों और नागरिकों से अपील की है कि वे परीक्षा की गरिमा बनाए रखने में सहयोग करें। किसी भी प्रकार के उल्लंघन पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

No comments

Post a Comment

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972