-->
होम राशिफल
शॉर्ट वीडियो
ई-पेपर राज्य चुनें
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter

पेड़ से लटका मिला युवती का शव, मुन्ना सिंह के हस्तक्षेप के बाद हुआ पोस्टमार्टम, हत्या की आशंका

पेड़ से लटका मिला युवती का शव, मुन्ना सिंह के हस्तक्षेप के बाद हुआ पोस्टमार्टम; हत्या की आशंका

हजारीबाग (कटकमसांडी): जिले के कटकमसांडी थाना अंतर्गत चंदवा टोंगरी में सोमवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवती का शव संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे से लटका पाया गया। मृतका की पहचान महुंगाई ग्राम निवासी सोनी हेंब्रम (पिता–मुन्ना हेंब्रम) के रूप में हुई है। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने तत्काल पहल की और न्याय की मांग उठाई।

मुन्ना सिंह के निर्देश पर पहुंची टीम, कराया पोस्टमार्टम

​घटना की सूचना मिलते ही पूर्व प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने अपने निजी मीडिया प्रतिनिधि विक्की कुमार धान को सदर अस्पताल भेजा। मुन्ना सिंह के कड़े निर्देश और समन्वय के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया और कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा कर पार्थिव शरीर को परिजनों के साथ गांव भेजने की व्यवस्था की गई।

"मौत संदिग्ध, कॉल डिटेल्स खंगाले पुलिस" – विक्की कुमार धान

​मौके पर मौजूद विक्की कुमार धान ने जिला प्रशासन से इस मामले की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा, "युवती की मौत के पीछे की परिस्थितियां अत्यंत संदिग्ध हैं। पुलिस को मृतका के कॉल डिटेल्स (CDR), मोबाइल लोकेशन और पिछले कुछ दिनों की गतिविधियों की सूक्ष्मता से जांच करनी चाहिए। इस मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।" उन्होंने दोषियों को कड़ी सजा दिलाने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग भी की।

बोकारो से लौटी थी घर, रहस्यमयी ढंग से गायब हुई सोनी

​परिजनों के अनुसार, सोनी हेंब्रम बोकारो में एक नर्स के साथ रहकर काम करती थी। वह शनिवार की शाम ही अपने घर महुंगाई आई थी। रविवार सुबह करीब 11 बजे उसने बोकारो वापस जाने की बात कहकर घर से विदा ली थी, लेकिन सोमवार को उसका शव घर से दूर जंगल में फंदे से लटका मिला। घर से निकलने और मौत के बीच के समय का अंतराल कई सवाल खड़े कर रहा है।

मौके पर मौजूद रहे ये लोग

​सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान कटकमसांडी के मुखिया प्रतिनिधि व समाजसेवी पप्पू पांडे, मृतका के पिता मुन्ना हेंब्रम, चाचा श्यामा मुंडा, संदीप मुंडा, मुनेश्वर यादव और धर्म सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे, जो प्रशासन से निष्पक्ष न्याय की गुहार लगा रहे थे।

No comments

Post a Comment

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972