विस्थापन और 'ब्राउन शुगर' के दोहरे अंधकार में घुट रहा है युवाओं का भविष्य, काली पूजा के मंच से अम्बा प्रसाद ने छेड़ी जंग
बड़कागाँव/नपोकला। शक्ति की अधिष्ठात्री मां काली की आराधना के मंच से कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक अम्बा प्रसाद ने बड़कागाँव की मौजूदा स्थिति पर कड़ा प्रहार किया है। माँ काली पूजा समिति नपोकला द्वारा आयोजित भव्य पंडाल का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए उन्होंने स्पष्ट कहा कि आज बड़कागाँव एक नहीं, बल्कि दो-दो दानवों से युद्ध लड़ रहा है। एक तरफ विस्थापन का संकट लोगों की जमीन निगल रहा है, तो दूसरी तरफ नशे का काला कारोबार हमारी पीढ़ी को खोखला कर रहा है। उन्होंने समाज को आगाह किया कि इन दोनों असुरों का संहार करना ही आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है।
जनसमूह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक का स्वर तब भावुक और तल्ख हो गया जब उन्होंने क्षेत्र में बढ़ते नशे के चलन का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि महज दो दिन पहले ब्राउन शुगर के मामले में एक दर्जन युवाओं का जेल जाना पूरे समाज के लिए शर्म और चिंता का विषय है। जिस उम्र में युवाओं के हाथों में सुनहरे भविष्य की चाबी और कलम होनी चाहिए थी, वहां आज 'ब्राउन शुगर' जैसा जानलेवा जहर घुल चुका है। उन्होंने युवाओं को सीधे संबोधित करते हुए चेताया कि जिसे वे शौक या सुकून समझ रहे हैं, वह असल में उनके परिवारों की खुशियों की बर्बादी है। अम्बा प्रसाद ने सवाल उठाया कि हमें तय करना होगा कि भविष्य में बड़कागाँव की पहचान एक 'कर्मवीर' क्षेत्र के रूप में होगी या फिर 'नशेड़ियों' के अड्डे के रूप में।
विस्थापन के मुद्दे पर भी उन्होंने सरकार और संबंधित कंपनियों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि विस्थापन का दानव स्थानीय लोगों की जमीन और पहचान मिटाने पर तुला है, ऐसे कठिन समय में युवाओं को अपनी ऊर्जा नशे के दलदल में नहीं, बल्कि अपने हक और अधिकार की लड़ाई में लगानी चाहिए। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आह्वान किया कि मां काली बुराई का नाश कर प्रकाश फैलाती हैं, इसलिए इस पूजा का असली मकसद तभी पूरा होगा जब हम समाज से नशे और लाचारी के अंधकार को मिटाने का संकल्प लेंगे। उन्होंने स्थानीय लोगों से नशे के खिलाफ एक निर्णायक सामाजिक आंदोलन छेड़ने की अपील की ताकि क्षेत्र की चर्चा अपराध के लिए नहीं, बल्कि विकास और संघर्ष के लिए हो।
इस मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष पंकज यादव, कोषाध्यक्ष अजय यादव, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे और संचालनकर्ता कमल यादव समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम में पूर्व मुखिया प्रतिनिधि चंद्रिका साव, गीता देवी, कोशल साव, विक्रम यादव, महेश महतो, रामचंद्र, गणेश यादव समेत कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं और स्थानीय गणमान्य लोगों ने पूर्व विधायक के विचारों का समर्थन करते हुए नशामुक्त समाज बनाने का संकल्प दोहराया।
