गांधी मैदान में डीपीएल 2026 का शंखनाद, रोमांचक मुकाबले में हजारीबाग पुलिस ने मारी बाजी, सांसद ने दिया नशा मुक्ति का संदेश
हजारीबाग: हजारीबाग के ऐतिहासिक गांधी मैदान में क्रिकेट के महाकुंभ डीपीएल 2026 का आगाज भव्यता और उत्साह के साथ हुआ। नशा मुक्त और हरित हजारीबाग के संकल्प के साथ शुरू हुए इस टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह न केवल खेल प्रेमियों के लिए बल्कि पूरे जिले के लिए एक उत्सव बन गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल और सदर विधायक प्रदीप प्रसाद की गरिमामय उपस्थिति ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। राष्ट्रगान और गणेश वंदना की स्वरलहरियों के साथ शुरू हुए समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांध दिया, जिसके बाद सांसद मनीष जायसवाल ने स्वयं हाथ में बल्ला थामकर और गेंद को बाउंड्री पार भेजकर टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सांसद मनीष जायसवाल ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि डीपीएल महज एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि समाज को नई दिशा देने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस आयोजन का मूल उद्देश्य जिले को हरा-भरा बनाना और युवा पीढ़ी को नशे के अंधेरे से निकालकर खेल के मैदान तक लाना है। सांसद ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि खेल न सिर्फ अनुशासन और नेतृत्व क्षमता सिखाता है, बल्कि इसमें करियर की भी अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने आयोजक मंडल के सौरव आनंद, विशाल बाल्मीक, कुणाल और अंकित की सराहना करते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से यह टूर्नामेंट पूरे जिले में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
उद्घाटन के बाद खेले गए पहले ही मुकाबले में रोमांच अपनी चरम सीमा पर था। हजारीबाग पुलिस टीम और क्रॉप्स एंड बॉबर्स के बीच हुए इस भिड़ंत में क्रॉप्स एंड बॉबर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, जो अंततः उनके पक्ष में नहीं गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हजारीबाग पुलिस टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। पुलिस टीम के अरुण यादव ने मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाते हुए मात्र 46 गेंदों में 63 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। वहीं राजीव सिंह ने 17 गेंदों पर तेजतर्रार 36 रन बनाकर टीम का स्कोर 9 विकेट पर 192 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। विपक्षी टीम की ओर से अदीब ट्रिगर और रवि ने दो-दो विकेट झटके।
193 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रॉप्स एंड बॉबर्स की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी। हालांकि टीम ने संघर्ष किया, लेकिन हजारीबाग पुलिस की सधी हुई गेंदबाजी के सामने वे 173 रनों पर ढेर हो गए। पुलिस टीम के गेंदबाज अमित कुमार ने मैच का पासा पलट दिया। उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से मात्र 15 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और अपनी टीम को जीत दिला दी। इस शानदार प्रदर्शन के लिए अमित कुमार को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। इस जीत के साथ हजारीबाग पुलिस टीम ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है।

