-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter
Showing posts with label Later News. Show all posts
Showing posts with label Later News. Show all posts

अपराधियों पर नकेल - हजारीबाग पुलिस का 'एंटी क्राइम' चक्रव्यूह, संदिग्धों और वाहनों की सघन तलाशी से हड़कंप





अपराधियों पर नकेल - हजारीबाग पुलिस का 'एंटी क्राइम' चक्रव्यूह, संदिग्धों और वाहनों की सघन तलाशी से हड़कंप

हजारीबाग। जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ पैदा करने के उद्देश्य से हजारीबाग पुलिस ने गुरुवार को एक विशेष रणनीति के तहत बड़ा अभियान छेड़ा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक साथ 'विशेष एंटी क्राइम चेकिंग' अभियान चलाया गया जिसने सड़कों पर हड़कंप मचा दिया। इस अभियान का मुख्य मकसद शहर में शांति व्यवस्था कायम रखना और किसी भी संभावित आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने से पहले ही उसे विफल करना था।

​सड़कों पर उतरी पुलिस टीम ने विशेष रूप से उन वाहनों को निशाने पर लिया जो बिना नंबर प्लेट के दौड़ रहे थे या जिनमें गलत नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया जा रहा था। पुलिस का मानना है कि अक्सर अपराधी घटनाओं को अंजाम देने के लिए ऐसे ही वाहनों का इस्तेमाल करते हैं। अभियान के दौरान दोपहिया वाहनों के अलावा चार पहिया वाहनों की भी बारीकी से जांच की गई। पुलिस कर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए चार पहिया वाहनों की डिक्की, सीट और उसमें बैठे लोगों की सघन तलाशी ली।

​चेकिंग के दौरान केवल वाहनों के कागजात ही नहीं देखे गए, बल्कि संदिग्ध प्रतीत होने वाले व्यक्तियों से भी कड़ी पूछताछ की गई और उनकी गतिविधियों को परखा गया। पुलिस की इस तत्परता ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हजारीबाग पुलिस का यह एंटी क्राइम अभियान जिले को अपराध मुक्त बनाने और आम नागरिकों के बीच सुरक्षा का भाव जगाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972