इंद्रपुरी चौक पर खूनी खेल से दहला हजारीबाग, सांसद मनीष जायसवाल ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम, पाताल से भी खोज निकालें सूरज के हत्यारों को
हजारीबाग शहर के व्यस्ततम इलाके इंद्रपुरी चौक पर देर रात घटित हुई निर्मम हत्या की सनसनीखेज वारदात ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। मंडई खुर्द निवासी युवक सूरज कुमार राणा की धारदार हथियार से की गई नृशंस हत्या और दो अन्य युवकों पर जानलेवा हमले की घटना पर स्थानीय सांसद मनीष जायसवाल ने गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रशासन को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस हृदयविदारक घटना को लेकर सांसद ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यह कृत्य अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। घटना की गंभीरता को देखते हुए सांसद के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि किशोरी राणा ने तत्काल अस्पताल पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की और इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया। सांसद ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया है कि वे पूरी मजबूती के साथ उनके साथ खड़े हैं। मनीष जायसवाल ने जिला एवं पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों से स्वयं वार्ता कर दो टूक लहजे में कहा है कि मामले की जांच निष्पक्ष और त्वरित गति से होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि हत्या में शामिल सभी आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी हो और फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से मुकदमा चलाकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए ताकि कानून का इकबाल बुलंद रहे। इसके साथ ही हमले में घायल हुए कुलदीप सोनी और छोटू गोप को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भी प्रशासन को निर्देशित किया गया है। सांसद ने शहर की कानून-व्यवस्था पर चिंता जताते हुए कहा कि निर्दोषों को न्याय दिलाना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है और वे स्वयं व्यक्तिगत रूप से इस पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं ताकि पीड़ित परिवार को शीघ्र और पूर्ण न्याय मिल सके।