-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter
Showing posts with label शहीद शेख भिखारी. Show all posts
Showing posts with label शहीद शेख भिखारी. Show all posts

शहीद शेख भिखारी की प्रपोती ने वीर शहीदों की धरती से झारखण्डवासियों को किया भावुक आह्वान

शहीद शेख भिखारी की प्रपोती ने वीर शहीदों की धरती से झारखण्ड - वासियों को किया भावुक आह्वान

हजारीबाग: भारत की आज़ादी के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद शेख भिखारी एवं शहीद उमराव सिंह टिकैत के शहादत दिवस के पावन अवसर पर 8 जनवरी को चूटूपालू में भव्य श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक आयोजन को लेकर शहीद शेख भिखारी की प्रपौती शेख इम्तेशाम अली ने समस्त झारखण्ड-


वासियों से भावपूर्ण अपील करते हुए कार्यक्रम में सहभागी बनने का आह्वान किया है।

शेख इम्तेशाम अली ने कहा कि शहीद शेख भिखारी और शहीद उमराव सिंह टिकैत केवल इतिहास के पन्नों में दर्ज नाम नहीं, बल्कि संघर्ष, साहस और स्वाभिमान की जीवंत मिसाल हैं। उनका बलिदान आज भी हमें अन्याय के विरुद्ध खड़े होने और देश व समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा देता है।

उन्होंने कहा कि यह शहादत दिवस समारोह नई पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम की गौरवशाली विरासत से जोड़ने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने झारखण्ड के युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में चूटूपालू पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करें और उनके सपनों के भारत के निर्माण का संकल्प लें।

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972