-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter
Showing posts with label HZB Press Club. Show all posts
Showing posts with label HZB Press Club. Show all posts

भक्ति और शंखनाद के बीच मां शारदे को दी गई विदाई, हजारीबाग प्रेस क्लब में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ सरस्वती पूजनोत्सव


भक्ति और शंखनाद के बीच मां शारदे को दी गई विदाई, हजारीबाग प्रेस क्लब में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ सरस्वती पूजनोत्सव

हजारीबाग: विद्या, बुद्धि और कला की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की आराधना का पर्व हजारीबाग प्रेस क्लब में इस वर्ष अत्यंत भव्य और गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। शुक्रवार को प्रेस क्लब भवन परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार और पूर्ण विधि-विधान के साथ स्थापित की गई मां शारदे की प्रतिमा का शनिवार को श्रद्धापूर्ण विसर्जन किया गया। दो दिवसीय इस अनुष्ठान में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों, राजनीतिक दिग्गजों और प्रबुद्ध जनों का तांता लगा रहा, जिससे पूरा परिसर भक्ति और ज्ञान की त्रिवेणी में सराबोर नजर आया।

पूजनोत्सव के मुख्य आकर्षण के रूप में शनिवार को विशेष हवन और महाप्रसाद का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह सहित जिले के कई गणमान्य अतिथियों ने आहुति देकर जिले की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। इस अवसर पर उपायुक्त ने प्रेस क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन समाज में सकारात्मक मूल्यों और शिक्षा के प्रति चेतना जागृत करने का कार्य करते हैं। पूजा के दौरान उपस्थित अतिथियों और सदस्यों ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया, जिसके पश्चात विशाल भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने खिचड़ी महाप्रसाद ग्रहण किया।

समारोह का सबसे भावुक और उत्साहपूर्ण क्षण मां सरस्वती की विसर्जन शोभायात्रा रही। अबीर-गुलाल की उड़ती गुलाल और शंखनाद की मंगल ध्वनियों के बीच प्रेस क्लब के सदस्य मां की प्रतिमा को हाथों में उठाकर 'अगले बरस तू जल्दी आना' के जयकारों के साथ झील घाट पहुंचे। ढोल-नगाड़ों की थाप पर थिरकते सदस्यों और विदाई की घड़ी में नम आंखों के बीच मां शारदे की प्रतिमा का विसर्जन पूरी मर्यादा और अनुशासन के साथ किया गया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष और सचिव ने इस सफल आयोजन को सामूहिक एकता और सांस्कृतिक निष्ठा का प्रतीक बताते हुए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972