सड़क सुरक्षा माह-हजारीबाग में नशेड़ी चालकों पर नकेल, नगवां टोल पर चला सघन जांच अभियान, दफ्तरों में गूंजी सुरक्षा की शपथ
नरेश सोनी विशेष संवाददाता
हजारीबाग: सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत हजारीबाग प्रशासन अब पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया
है। अभियान के छठे दिन आज शहर से लेकर नेशनल हाईवे तक सुरक्षा और सतर्कता का अनूठा संगम देखने को मिला। जिला परिवहन कार्यालय और मोटर यान निरीक्षक की संयुक्त टीम ने नगवां टोल प्लाजा के समीप एक आकस्मिक और विशेष जांच अभियान चलाया जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। इस अभियान की कमान खुद जिला परिवहन पदाधिकारी बैद्यनाथ कामती और मोटर यान निरीक्षक विजय गौतम ने संभाल रखी थी। जांच के दौरान टीम ने विशेष रूप से नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों पर शिकंजा कसा। खास बात यह रही कि अधिकारियों ने पकड़े गए चालकों के खिलाफ न केवल सख्त कानूनी कार्रवाई की बल्कि मौके पर ही उनकी काउंसलिंग भी की। उन्हें समझाया गया कि उनकी एक लापरवाही कैसे न केवल उनकी जान ले सकती है बल्कि किसी हंसे-खेलते परिवार को भी उजाड़ सकती है।
वहीं दूसरी ओर जागरूकता की मुहिम के तहत जिले के सभी सरकारी और निजी कार्यालयों में आज एक अलग ही नजारा देखने को मिला। सड़क सुरक्षा माह के छठे दिन अधिकारियों और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से यातायात नियमों के पालन की शपथ ली। जिला परिवहन कार्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में एक सुखद तस्वीर तब उभरी जब कार्यालय कर्मियों के साथ-साथ वहां लर्निंग लाइसेंस बनवाने आए युवाओं और आवेदकों ने भी जीवन रक्षा का संकल्प लिया। प्रशासन की इस दोहरी रणनीति यानी हाईवे पर सख्ती और दफ्तरों में जागरूकता का एकमात्र उद्देश्य जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के ग्राफ को नीचे लाना और आम जनता को एक जिम्मेदार नागरिक बनाना है ताकि सड़कों पर सफर सुरक्षित हो सके।
