ग्रामीण शिक्षा के उन्नयन की दिशा में ठोस पहल, केसुरा विद्यालय में विधायक प्रदीप प्रसाद ने रखी चार अतिरिक्त कक्षों की आधारशिला
नरेश सोनी विशेष संवाददाता झारखंड
हजारीबाग/सदर
हजारीबाग सदर प्रखंड के केसुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में बुधवार का दिन शैक्षणिक अवसंरचना के विकास की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण रहा। स्थानीय विधायक प्रदीप प्रसाद ने डीएमएफटी (डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट) मद से निर्मित होने वाले चार अतिरिक्त शिक्षण कक्षों और विद्यालय उन्नयन कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। ग्रामीण विकास विभाग (विशेष प्रमंडल) के तत्वावधान में क्रियान्वित होने वाली इस परियोजना का उद्देश्य ग्रामीण नौनिहालों को पठन-पाठन के लिए एक सुरक्षित, सुसज्जित और अनुकूल वातावरण प्रदान करना है।
शिलान्यास समारोह में स्थानीय ग्रामीणों, अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों की भारी उपस्थिति ने शिक्षा के प्रति समाज की जागरूकता को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर विधायक ने केवल आधारशिला ही नहीं रखी, बल्कि आमजन से सीधा संवाद स्थापित कर शिक्षा जगत की चुनौतियों और आवश्यकताओं पर गहन विमर्श भी किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि विद्यालय में अतिरिक्त कक्षों का निर्माण केवल ईंट-गारे का ढांचा खड़ा करना नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने की दिशा में उठाया गया एक दूरगामी कदम है। इससे कक्षाओं में भीड़भाड़ कम होगी और शिक्षण की गुणवत्ता में अपेक्षित सुधार आएगा।
अपने संबोधन में विधायक प्रदीप प्रसाद ने शिक्षा को समाज के सर्वांगीण विकास की आधारभूत धुरी निरूपित किया। उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल के बच्चों को शहरी शिक्षण संस्थानों के समकक्ष संसाधन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना उनका संकल्प है। वे क्षेत्र के विद्यालयों में भवन, फर्नीचर, शौचालय और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए निरंतर प्रयत्नशील हैं। उनका ध्येय है कि केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक निर्बाध रूप से पहुँचे।
विद्यालय के कायाकल्प की इस पहल का केसुरा वासियों ने मुक्तकंठ से स्वागत किया और विधायक के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। ग्रामीणों ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी क्षेत्र के अन्य शिक्षण संस्थानों में विकास की यह धारा अनवरत बहती रहेगी। इस गरिमामयी कार्यक्रम में राम अवतार शर्मा, परमेश्वर यादव, अभय सिंह, दिलीप सिंह, राजेश साव, जय यादव, अमृत पासवान, राजू प्रसाद, राजेंद्र मेहता, बिरजू रवि, उमेश सिंह, विकेश सिंह और संतोष साव सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और इस विकास कार्य के साक्षी बने।

No comments
Post a Comment