26 जनवरी 2026
26 जनवरी 2026
26 जनवरी 2026
26 जनवरी 2026
26 जनवरी 2026
भ्रष्टाचार का नग्न नृत्य- ग्राम टटगंवा में मनरेगा बना लूट का अड्डा, करोड़ों का वारा-न्यारा
भ्रष्टाचार का नग्न नृत्य- ग्राम टटगंवा में मनरेगा बना लूट का अड्डा, करोड़ों का वारा-न्यारा
दारू/हजारीबाग : विकास की मुख्यधारा से जोड़ने वाली 'मनरेगा' योजना ग्राम पंचायत टटगंवा में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है। यहाँ रोजगार सेवक और बीपीओ (BPO) की जुगलबंदी ने सरकारी खजाने को दीमक की तरह चाटते हुए एक ऐसे सुनियोजित लूट तंत्र को जन्म दिया है, जिसने नैतिकता और कानून की समस्त सीमाओं को लांघ दिया है।
कागजी 'टीसीपी' का तिलिस्म: ४ करोड़ का महाघोटाला
टटगंवा में भ्रष्टाचार का गणित किसी को भी हैरत में डाल सकता है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले ८ महीनों में ४०० और ३ वर्षों के भीतर लगभग १००० 'टीसीपी' (TCP) निर्माण का दावा किया गया है।
तर्कहीन आंकड़े: यदि १००० टीसीपी के क्षेत्रफल का आकलन किया जाए, तो समूचा गांव—खेत, खलिहान और घर—सब कुछ टीसीपी में तब्दील हो जाना चाहिए था।
धरातल पर शून्य: हकीकत यह है कि एक ही संरचना की कई बार तस्वीरें खींचकर पोर्टल पर अपलोड की गई हैं। लगभग ४ करोड़ रुपये का यह गबन साक्ष्यों के साथ अधिकारियों की मिलीभगत की ओर स्पष्ट संकेत करता है।
फर्जी जॉब कार्ड और प्रशासनिक अराजकता
भ्रष्टाचार के मास्टरमाइंड्स ने ग्राम की जनसंख्या के अनुपात में दोगुने जॉब कार्ड निर्गत कर दिए हैं। हद तो तब हो गई जब नाबालिग बच्चों के नाम पर भी जॉब कार्ड जारी कर दिए गए। यह न केवल वित्तीय अपराध है, बल्कि बाल अधिकारों का भी घोर उल्लंघन है।
बहुआयामी लूट: मेढ़बंदी, बागवानी और डोभा निर्माण
केवल टीसीपी ही नहीं, बल्कि आम और मिश्रित बागवानी के नाम पर भी 'कागजी विकास' किया गया है। धरातल पर एक भी पौधा जीवित नहीं है, किंतु फाइलों में करोड़ों की निकासी पूर्ण हो चुकी है। जल छाजन और मनरेगा के बीच 'डबल फंड' का खेल खेलकर डोभा निर्माण में भी भारी अनियमितता बरती गई है।
जांच और रिकवरी की मांग
यह कोई सामान्य चूक नहीं, बल्कि एक संगठित वित्तीय अपराध है।
ग्रामीणों और प्रबुद्ध जनों ने मांग की है कि:
उच्च स्तरीय एसआईटी (SIT) जांच: निष्पक्ष जांच हेतु जिले से बाहर के अधिकारियों की टीम गठित हो।
दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई: मुख्य आरोपी रोजगार सेवक और बीपीओ के विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाए।
राजस्व वसूली: गबन की गई पाई-पाई की 'रिकवरी' संबंधित दोषियों की निजी संपत्ति से की जाए।
"जब रक्षक ही भक्षक बन जाएं, तो न्याय की उम्मीद किससे की जाए? टटगंवा का यह घोटाला प्रशासन की आंखों में झोंकी गई धूल है, जिसकी सफाई अविलंब अनिवार्य है।"
युवा शक्ति से गढ़ेगा विकसित भारत का स्वर्णिम भविष्य, मेरु बीएसएफ केंद्र में 61 हजार युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र
युवा शक्ति से गढ़ेगा विकसित भारत का स्वर्णिम भविष्य, मेरु बीएसएफ केंद्र में 61 हजार युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र
हजारीबाग: स्थित मेरु के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित भव्य रोजगार मेले ने आज देश की युवा शक्ति के सपनों को नई उड़ान दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में आयोजित इस 18वें राष्ट्रीय रोजगार मेले के दौरान देशभर के 61,000 से अधिक युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नियुक्ति पत्र प्रदान कर राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा से जोड़ा गया। इस गरिमामयी समारोह में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी और हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद ने विशेष रूप से शिरकत कर नवनियुक्त युवाओं का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें सम्मानजनक आजीविका के अवसर प्रदान करने के लिए पूरी तरह संकल्पित है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ये नियुक्तियाँ केवल रोजगार मात्र नहीं हैं, बल्कि एक विकसित और समृद्ध भारत के निर्माण की दिशा में रखे गए मजबूत कदम हैं। विधायक प्रदीप प्रसाद ने चयनित युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी ही सशक्त भारत की असली आधारशिला है। उन्होंने युवाओं से पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ देश सेवा करने का आह्वान किया, जिससे भारत का गौरव वैश्विक पटल पर और अधिक प्रखर हो सके।
इस ऐतिहासिक अवसर पर बरकट्ठा विधायक अमित यादव और बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति ने समारोह की शोभा और बढ़ा दी। उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने अपने कर-कमलों से युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे, जिनके चेहरे पर सफलता की मुस्कान और भविष्य के प्रति अटूट विश्वास स्पष्ट झलक रहा था। वक्ताओं ने सरकार की इस पहल को युवाओं के प्रति संवेदनशीलता और पारदर्शी शासन का जीवंत उदाहरण बताया। मेरु केंद्र पर आयोजित इस गौरवमयी आयोजन ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया कि युवाओं के कौशल और परिश्रम से ही भारत आत्मनिर्भरता की नई ऊँचाइयों को स्पर्श करेगा।
भक्ति और शंखनाद के बीच मां शारदे को दी गई विदाई, हजारीबाग प्रेस क्लब में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ सरस्वती पूजनोत्सव
भक्ति और शंखनाद के बीच मां शारदे को दी गई विदाई, हजारीबाग प्रेस क्लब में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ सरस्वती पूजनोत्सव
हजारीबाग: विद्या, बुद्धि और कला की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की आराधना का पर्व हजारीबाग प्रेस क्लब में इस वर्ष अत्यंत भव्य और गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। शुक्रवार को प्रेस क्लब भवन परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार और पूर्ण विधि-विधान के साथ स्थापित की गई मां शारदे की प्रतिमा का शनिवार को श्रद्धापूर्ण विसर्जन किया गया। दो दिवसीय इस अनुष्ठान में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों, राजनीतिक दिग्गजों और प्रबुद्ध जनों का तांता लगा रहा, जिससे पूरा परिसर भक्ति और ज्ञान की त्रिवेणी में सराबोर नजर आया।
पूजनोत्सव के मुख्य आकर्षण के रूप में शनिवार को विशेष हवन और महाप्रसाद का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह सहित जिले के कई गणमान्य अतिथियों ने आहुति देकर जिले की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। इस अवसर पर उपायुक्त ने प्रेस क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन समाज में सकारात्मक मूल्यों और शिक्षा के प्रति चेतना जागृत करने का कार्य करते हैं। पूजा के दौरान उपस्थित अतिथियों और सदस्यों ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया, जिसके पश्चात विशाल भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने खिचड़ी महाप्रसाद ग्रहण किया।
समारोह का सबसे भावुक और उत्साहपूर्ण क्षण मां सरस्वती की विसर्जन शोभायात्रा रही। अबीर-गुलाल की उड़ती गुलाल और शंखनाद की मंगल ध्वनियों के बीच प्रेस क्लब के सदस्य मां की प्रतिमा को हाथों में उठाकर 'अगले बरस तू जल्दी आना' के जयकारों के साथ झील घाट पहुंचे। ढोल-नगाड़ों की थाप पर थिरकते सदस्यों और विदाई की घड़ी में नम आंखों के बीच मां शारदे की प्रतिमा का विसर्जन पूरी मर्यादा और अनुशासन के साथ किया गया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष और सचिव ने इस सफल आयोजन को सामूहिक एकता और सांस्कृतिक निष्ठा का प्रतीक बताते हुए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
जनसेवा और सामाजिक सरोकार- स्वास्थ्य सुविधाओं की मजबूती और वंचितों के न्याय के लिए मुन्ना सिंह ने भरी हुंकार
जनसेवा और सामाजिक सरोकार- स्वास्थ्य सुविधाओं की मजबूती और वंचितों के न्याय के लिए मुन्ना सिंह ने भरी हुंकार
हजारीबाग: पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने शनिवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों का सघन दौरा कर जनसेवा, स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता दोहराई। उनके इस दौरे की शुरुआत सदर प्रखंड के बैहरी पंचायत से हुई, जहाँ उन्होंने स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण हेतु आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचलों में सुदृढ़ स्वास्थ्य ढांचा तैयार करना हमारी प्राथमिकता है और यह उपकेंद्र भविष्य में क्षेत्र की जनता के लिए जीवनदायिनी सिद्ध होगा।
संवेदना और सहृदयता का परिचय देते हुए मुन्ना सिंह कटकमदाग प्रखंड के मसरातु पंचायत भी पहुँचे, जहाँ उन्होंने सड़क दुर्घटना में असमय काल कवलित हुए मोहम्मद शहजाद के शोक संतप्त परिजनों से भेंट की। उन्होंने न केवल पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया, बल्कि प्रशासनिक समन्वय स्थापित कर तत्काल राहत राशि के रूप में बीस हजार रुपये उपलब्ध कराए। साथ ही उन्होंने विधवा पेंशन, सरकारी आवास और बीमा दावों जैसी प्रक्रियाओं को अविलंब पूर्ण कराने का भरोसा दिलाते हुए प्रशासन को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने का आग्रह किया।
दिन के अंतिम चरण में मुन्ना सिंह ने सदर प्रखंड के रेवार में ठाकुर समाज द्वारा आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती समारोह में भाग लिया। जननायक की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी के आदर्श आज भी सामाजिक समानता और वंचितों के उत्थान की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी का मूल ध्येय समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक न्याय, सम्मान और विकास की किरणों को पहुँचाना है। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की भारी मौजूदगी रही, जो क्षेत्र में उनके बढ़ते जनसंपर्क की जीवंत तस्वीर पेश कर रही थी।
स्वस्थ चालक से सुरक्षित होंगी राहें-सड़क सुरक्षा माह के तहत वाहन चालकों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
स्वस्थ चालक से सुरक्षित होंगी राहें-सड़क सुरक्षा माह के तहत वाहन चालकों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
हजारीबाग: सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत जिला प्रशासन ने "स्वस्थ चालक, सुरक्षित सड़क" के संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए एक सराहनीय पहल की है। जिला परिवहन विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विशेष स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से सैकड़ों चालकों की शारीरिक जांच की गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य चालकों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं के ग्राफ में कमी लाना है।
शिविर के दौरान चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा चालकों की दृष्टि क्षमता (आई-चेकअप) की सूक्ष्मता से जांच की गई, क्योंकि सड़क पर स्पष्ट विजिबिलिटी सुरक्षा का सबसे अहम पहलू है। इसके साथ ही रक्तचाप और मधुमेह (शुगर लेवल) जैसे महत्वपूर्ण मापदंडों का परीक्षण कर चालकों को तत्काल स्वास्थ्य परामर्श और आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गईं। परिवहन अधिकारियों ने मौके पर मौजूद चालकों की काउंसलिंग करते हुए उन्हें बताया कि थकावट और अस्वस्थ शरीर दुर्घटना का एक बड़ा कारण बनता है, इसलिए नियमित अंतराल पर स्वास्थ्य जांच अनिवार्य है।
कार्यक्रम के अंत में सभी चालकों को यातायात नियमों के अक्षरशः पालन की शपथ दिलाई गई और सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूक पम्पलेट वितरित किए गए। विभाग का मानना है कि यदि सड़क पर चलने वाला हर सारथी शारीरिक रूप से फिट होगा, तो यात्रा न केवल सुखद होगी बल्कि जोखिम मुक्त भी रहेगी।
नगर सरकार की जंग, मतगणना केंद्र पर डीसी की पैनी नजर, सुरक्षा और पारदर्शिता के सख्त निर्देश
नगर सरकार की जंग, मतगणना केंद्र पर डीसी की पैनी नजर, सुरक्षा और पारदर्शिता के सख्त निर्देश
हजारीबाग: आसन्न नगर निकाय चुनाव 2026 की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने आज बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र और स्ट्रांग रूम का सघन निरीक्षण किया। इस महत्वपूर्ण दौरे के दौरान उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त श्रीमती रिया सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य पांडेय और प्रशिक्षु आईएएस आनंद शर्मा सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे।
उपायुक्त ने पूरे बाजार समिति परिसर का बारीकी से भ्रमण करते हुए वहां की सुरक्षा व्यवस्था और बुनियादी ढांचों का आकलन किया। उन्होंने विशेष रूप से मतपेटिकाओं के रखरखाव, उनकी सफाई और उन्हें खोलने-बंद करने की तकनीकी प्रक्रिया की समीक्षा की। मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण पर जोर देते हुए उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि पूरी चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सर्वोपरि होनी चाहिए।
परिसर की स्वच्छता, सुचारु यातायात प्रबंधन और आगत-निर्गत द्वारों पर सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर उपायुक्त ने कड़े दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी संबंधित कर्मियों को चुनाव आयोग के मानकों का अक्षरश, पालन करने की हिदायत दी गई है ताकि लोकतंत्र का यह पर्व शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सकता।
गणतंत्र के महापर्व हेतु हजारीबाग मुस्तैद- कर्जन ग्राउंड में फुल ड्रेस रिहर्सल के साथ तैयारियों को मिला अंतिम रूप
गणतंत्र के महापर्व हेतु हजारीबाग मुस्तैद- कर्जन ग्राउंड में फुल ड्रेस रिहर्सल के साथ तैयारियों को मिला अंतिम रूप
हजारीबाग: ऐतिहासिक कर्जन ग्राउंड के विशाल प्रांगण में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आयोजित होने वाले भव्य समारोह की पूर्व तैयारी शनिवार को पूरी गरिमा के साथ संपन्न हुई। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान पूरा मैदान राष्ट्रभक्ति के जज्बे और सेना के जवानों के ओजस्वी पदचाप से गुंजायमान रहा। इस महत्वपूर्ण अवसर पर उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने विधिवत झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी और अनुशासित परेड का गहन निरीक्षण किया। परेड में शामिल विभिन्न टुकड़ियों के बीच गजब का तालमेल और अनुशासन देखने को मिला, जिसकी सराहना करते हुए उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने समारोह को और अधिक भव्य व त्रुटिहीन बनाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
समारोह की महत्ता को देखते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा व्यवस्था से लेकर यातायात प्रबंधन तक की कड़ियां चाक-चौबंद होनी चाहिए। दर्शक दीर्घा की व्यवस्था, आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता और आयोजन स्थल की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है ताकि 26 जनवरी को मुख्य समारोह पूरी मर्यादा और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो सके। इस रिहर्सल के दौरान जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस बल की सक्रिय उपस्थिति रही, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि हजारीबाग गणतंत्र दिवस को एक ऐतिहासिक स्वरूप देने के लिए पूरी तरह तैयार है। रिहर्सल की इस भव्यता ने आम नागरिकों के बीच भी उत्सव को लेकर एक नया उत्साह और गौरव का संचार कर दिया है।
नियति का क्रूर परिहास- परीक्षा की दहलीज पर उजड़ा सुहाग, टटगांवा के कुलदीपक के बाद अर्धांगिनी ने भी त्यागे प्राण
नियति का क्रूर परिहास- परीक्षा की दहलीज पर उजड़ा सुहाग, टटगांवा के कुलदीपक के बाद अर्धांगिनी ने भी त्यागे प्राण
हजारीबाग: जिले के दारू प्रखंड अंतर्गत हरली की धरती गुरुवार को एक ऐसे मर्मांतक हादसे की साक्षी बनी, जिसने मानवता को झकझोर कर रख दिया है। टटगांवा निवासी रामचंद्र महतो के घर का इकलौता चिराग और पांच बहनों का लाडला भाई, अरुण कुमार (30 वर्ष), विधाता के निष्ठुर विधान का ग्रास बन गया। नियति की क्रूरता का अंत यहीं नहीं हुआ; पति की मृत्यु के पश्चात रिम्स में जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रही पत्नी ज्योति कुमारी ने भी अंतत!
दम तोड़ दिया। इस दोहरी त्रासदी ने न केवल एक परिवार की वंशबेल को काट दिया, बल्कि पूरे क्षेत्र को स्तब्ध और निस्तब्ध कर दिया है। यह दुर्घटना तब घटित हुई जब महज छह माह पूर्व परिणय सूत्र में बंधा यह नवविवाहित जोड़ा सुनहरे भविष्य की आकांक्षा लिए परीक्षा केंद्र की ओर अग्रसर था, किंतु मार्ग में काल बनकर आए एक अनियंत्रित ट्रेकर ने उनके समस्त स्वप्नों को क्षण भर में धूलधूसरित कर दिया।
ट्रेकर के गार्ड से हुई उस भीषण भिड़ंत ने खुशियों से चहकते परिवार को चीत्कारों के समंदर में डुबो दिया। स्थानीय लोगों के सहयोग से लहूलुहान दंपति को चिकित्सा हेतु ले जाया गया, परंतु विधि का विधान कुछ और ही था। चरही पहुँचते-पहुँचते अरुण के प्राण पखेरू उड़ गए और अब ज्योति के महाप्रयाण ने उस बूढ़े माँ-बाप के जीवन के अंतिम सहारे को भी छीन लिया है। टटगांवा की गलियाँ आज केवल परिजनों के करुण क्रंदन और चित्कारों से गूँज रही हैं। वह घर, जहाँ कुछ माह पूर्व तक शहनाइयाँ गूँजी थीं, आज वहां पसरा सन्नाटा पत्थर दिल इंसान को भी रुला देने के लिए पर्याप्त है। पांच बहनों के स्नेह और माता-पिता की तपस्या का प्रतिफल रहा वह इकलौता पुत्र आज यादों की राख बन चुका है। इस हृदयविदारक घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और अनियंत्रित वाहनों के तांडव पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनका उत्तर उन बिलखते बुजुर्गों की आँखों में छिपे आंसुओं में कहीं खो गया है।
लंदन की धरती से गूँजी झारखंड की गौरवगाथा,मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रखा समावेशी और हरित भविष्य का रोडमैप
लंदन की धरती से गूँजी झारखंड की गौरवगाथा,मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रखा समावेशी और हरित भविष्य का रोडमैप
देश-विदेश: झारखंड की स्थापना के गौरवशाली रजत जयंती वर्ष के पावन अवसर पर सात समंदर पार लंदन की धरती एक ऐतिहासिक पल की साक्षी बनी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 'Jharkhand@25' के वैश्विक मंच से राज्य की अद्वितीय सांस्कृतिक विरासत, समृद्ध लोक परंपराओं और अदम्य जनजातीय अस्मिता का उद्घोष किया। यह आयोजन मात्र एक उत्सव की औपचारिकता नहीं था, बल्कि दुनिया के सामने एक सशक्त और आत्मनिर्भर झारखंड की संकल्पना को प्रस्तुत करने का एक प्रभावी माध्यम सिद्ध हुआ। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में इस बात पर विशेष बल दिया कि झारखंड का विकास उसकी जड़ों को संरक्षित रखते हुए ही संभव है। उन्होंने वैश्विक समुदाय को यह संदेश दिया कि झारखंड की शक्ति उसके प्राकृतिक संसाधनों और जुझारू मानव श्रम में निहित है, जिसे अब आधुनिक तकनीक और सतत विकास के नए आयामों से जोड़ा जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय पटल पर स्पष्ट किया कि झारखंड आगामी वर्षों में न केवल आर्थिक उन्नति के पथ पर अग्रसर होगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक समावेश के क्षेत्र में भी विश्व के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य का भविष्य प्रकृति और प्रगति के बीच एक सुंदर संतुलन स्थापित करने की दिशा में बढ़ रहा है, जहाँ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। लंदन में उमड़े इस जनसैलाब और मुख्यमंत्री के ओजस्वी विचारों ने यह प्रमाणित कर दिया है कि झारखंड अब केवल खनिज संपदा का केंद्र नहीं, बल्कि वैश्विक निवेश और नवाचार का एक नया केंद्र बनने की दिशा में कदम बढ़ा चुका है। अतीत के प्रति कृतज्ञता और भविष्य के प्रति अडिग विश्वास के साथ शुरू हुई यह यात्रा राज्य के सर्वांगीण उत्थान का नया अध्याय लिखने को आतुर है।
जीवन रक्षा का संकल्प - डीवीसी चौक पर परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने चलाया सघन जांच व काउंसलिंग अभियान
जीवन रक्षा का संकल्प - डीवीसी चौक पर परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने चलाया सघन जांच व काउंसलिंग अभियान
हजारीबाग: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के निमित्त जिला प्रशासन द्वारा जन-मानस को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज स्थानीय डीवीसी चौक पर एक प्रभावी संयुक्त कार्रवाई की गई। जिला परिवहन कार्यालय की सड़क सुरक्षा टीम और यातायात पुलिस ने समन्वय स्थापित करते हुए न केवल नियम विरुद्ध वाहन चलाने वालों पर अंकुश लगाया, बल्कि उन्हें जीवन की महत्ता का बोध भी कराया। इस विशेष अभियान के दौरान बिना हेलमेट, सीट बेल्ट के अभाव और तीव्र गति से वाहन संचालित करने वाले चालकों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई। प्रशासन का मुख्य उद्देश्य दंडात्मक कार्रवाई से इतर लोगों के व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाना रहा, जिसके लिए मौके पर ही विशेष काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया।
जांच अभियान के दौरान अधिकारियों ने वाहन चालकों को अत्यंत संवेदनशीलता के साथ यह समझाया कि सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन केवल पुलिसिया दंड या चालान से बचने का माध्यम नहीं है, अपितु यह स्वयं के जीवन और परिजनों की खुशियों को सुरक्षित रखने का एकमात्र मार्ग है। काउंसलिंग में इस बात पर बल दिया गया कि असावधानी के एक क्षण की परिणति गंभीर दुर्घटना के रूप में हो सकती है। ज्ञात हो कि 1 जनवरी से निरंतर संचालित इस जागरूकता माह के अंतर्गत परिवहन कार्यालय द्वारा प्रतिदिन विभिन्न माध्यमों से लोगों को सजग किया जा रहा है, ताकि जिले में दुर्घटनाओं की दर को न्यूनतम स्तर पर लाया जा सके।
इस महत्वपूर्ण अभियान का नेतृत्व यातायात प्रभारी अनूप कुमार, मोटर यान निरीक्षक बिरसू सिंह, सड़क सुरक्षा प्रबंधक संतोष कुमार, रोड इंजीनियर एनालिस्ट शारिक इकबाल और आईटी सहायक अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से किया। अधिकारियों ने स्पष्ट संदेश दिया कि सड़क पर अनुशासन ही दुर्घटनाओं के विरुद्ध सबसे सशक्त कवच है। पुलिस और परिवहन विभाग की इस सक्रियता ने राहगीरों के बीच एक सकारात्मक संदेश प्रवाहित किया है। इस संयुक्त कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि जिला प्रशासन सड़क सुरक्षा को लेकर अत्यंत गंभीर है और भविष्य में भी ऐसे काउंसलिंग सत्रों के माध्यम से नागरिकों को जिम्मेदार चालक बनाने का प्रयास निरंतर जारी रहेगा।
श्रद्धापूर्वक मनाई गई राष्ट्रनायक नेताजी की जयंती
यूनियन क्लब के ऐतिहासिक केशव हॉल में गूंजा कदम-कदम बढ़ाए जा
श्रद्धापूर्वक मनाई गई राष्ट्रनायक नेताजी की जयंती
हजारीबाग: भारतीय स्वाधीनता संग्राम के देदीप्यमान नक्षत्र और अदम्य साहस के प्रतीक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती शुक्रवार को हजारीबाग के ऐतिहासिक यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी के केशव हॉल में अत्यंत गरिमामय और उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाई गई। बंगाली एसोसिएशन हजारीबाग और यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस गौरवमयी समारोह में समाज के विभिन्न वर्गों ने शिरकत कर नेताजी के प्रति अपनी अगाध श्रद्धा निवेदित की। कार्यक्रम का शुभारंभ बंगाली एसोसिएशन के सचिव सोमनाथ कुनार, पूजा समिति के सचिव रजत नाग और हिमांशु भट्टाचार्य द्वारा नेताजी के चित्र पर संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर किया गया। इसके उपरांत उपस्थित विशिष्ट जनों और गणमान्य नागरिकों ने बारी-बारी से पुष्प अर्पित कर देश की आजादी के लिए उनके सर्वस्व त्याग को स्मरण किया।
समारोह की महत्ता उस समय और बढ़ गई जब संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव के तकनीकी सलाहकार अमिताभ मुखर्जी, अन्नदा उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य दशरथ महतो और पूर्व पार्षद निवेदिता राय ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सुशोभित किया। श्रद्धांजलि सभा के दौरान पूरा हॉल राष्ट्रभक्ति के गीतों और गगनभेदी नारों से गुंजायमान रहा। मधुच्छंदा मुखर्जी के नेतृत्व में उपस्थित जनसमूह ने जब नेताजी का प्रिय गीत 'कदम-कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा' सामूहिक स्वर में गाया, तो वहां मौजूद हर व्यक्ति का हृदय देशभक्ति की हिलोरों से भर उठा। 'जय हिंद', 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारों ने न केवल वातावरण को ऊर्जामय बना दिया, बल्कि स्वतंत्रता आंदोलन के उस गौरवशाली कालखंड की स्मृतियों को भी जीवंत कर दिया।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में बंगाली एसोसिएशन और यूनियन क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी विकास चौधरी, रूपा चटर्जी, सुतानु राय, चिन्मय सरकार सहित ध्रुव चक्रवर्ती, उज्जवल आयकत, आशीष चक्रवर्ती और सुजीत भट्टाचार्य जैसे कई गणमान्य सदस्य शामिल थे। कार्यक्रम में महिला शक्ति की भी व्यापक सहभागिता रही, जिसमें बर्षा दे, दोला गुहा, सुपर्णा सरकार और अन्य महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वक्ताओं ने नेताजी के विचारों को वर्तमान समय में प्रासंगिक बताते हुए कहा कि उनका शौर्य और अनुशासन आज भी युवाओं के लिए पथ-प्रदर्शक है। इस आयोजन ने शहर में एक बार फिर राष्ट्रीय चेतना का संचार किया और नई पीढ़ी को देश के महानायकों के संघर्ष से परिचित कराया।
आजाद हिंद फौज के प्रणेता नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कांग्रेसियों ने अर्पित की भावांजलि, उनके अदम्य साहस को किया नमन
आजाद हिंद फौज के प्रणेता नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कांग्रेसियों ने अर्पित की भावांजलि, उनके अदम्य साहस को किया नमन
हजारीबाग: स्वाधीनता संग्राम के महानायक और 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' जैसे ओजस्वी नारों से भारतीय जनमानस में राष्ट्रभक्ति का ज्वार भाटा पैदा करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती गुरुवार को हजारीबाग जिला कांग्रेस कार्यालय, कृष्ण बल्लभ आश्रम में 'पराक्रम दिवस' के रूप में अत्यंत गरिमामय ढंग से मनाई गई। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और माल्यार्पण कर उनके प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता प्रकट की।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री सह जिला अध्यक्ष जय प्रकाश भाई पटेल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी का व्यक्तित्व और कृतित्व भारतीय इतिहास का वह स्वर्णिम अध्याय है, जो युगों-युगों तक आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि नेताजी ने अपनी प्रखर मेधा और अदम्य साहस के बल पर अंग्रेजी हुकूमत की चूलें हिला दी थीं। उनके द्वारा गठित 'आजाद हिंद फौज' ने न केवल सैन्य मोर्चे पर अंग्रेजों को चुनौती दी, बल्कि भारत की एकता और अखंडता का एक अनुपम उदाहरण पेश किया। पटेल ने कहा कि नेताजी द्वारा दिया गया 'चलो दिल्ली' का नारा और 'जय हिंद' का उद्घोष आज भी प्रत्येक भारतीय की नसों में देशभक्ति का संचार करता है।
वरिष्ठ नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देश की पूर्ण स्वाधीनता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। वे एक ऐसे योद्धा थे जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी विदेशी धरती से भारत की आजादी का शंखनाद किया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के दौर में उनके उच्च आदर्शों और सिद्धांतों को आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश और जिले के प्रमुख पदाधिकारियों समेत भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिन्होंने एक स्वर में राष्ट्र निर्माण के संकल्प को दोहराया
हजारीबाग पुलिस का नशा कारोबार पर वज्रपात: 20.5 किलो अवैध अफीम के साथ चतरा के तीन शातिर तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग पुलिस का नशा कारोबार पर वज्रपात-
20.5 किलो अवैध अफीम के साथ चतरा के तीन शातिर तस्कर गिरफ्तार
घटनाक्रम के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 22 जनवरी को कोलघटी क्षेत्र में एक सफेद अपाची मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्ति बोरे में कोई अवैध सामान लेकर घूम रहे हैं। इस सूचना की गंभीरता को देखते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। एसआईटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोलघटी और उसके आसपास के इलाकों में सघन चेकिंग अभियान और नाकेबंदी शुरू कर दी। इसी दौरान कोलघटी एरिया के मालती टांड के पास पुलिस ने सफेद अपाची को रुकवाया। जब मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवकों के पास मौजूद बोरे की तलाशी ली गई, तो उसमें भारी मात्रा में अफीम पाया गया।
पुलिस की गिरफ्त में आए तस्करों की पहचान दीपक कुमार दांगी (20 वर्ष), बरुण कुमार (27 वर्ष) और सुदेश यादव (20 वर्ष) के रूप में हुई है। ये तीनों चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के पांडेय टोला और राम सागर टोला के रहने वाले हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने लोहसिंघना थाना में कांड संख्या 07/26 दर्ज करते हुए एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) की धारा 17(सी), 18(सी), 21(सी) और 29 के तहत मामला पंजीकृत किया है। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस सफल उद्भेदन में सदर एसडीपीओ के अंगरक्षक सहित लोहसिंघना थाना प्रभारी निशांत केरकेटा, पेलावल ओपी प्रभारी वेदप्रकाश पाण्डेय, एसआई बिट्टू रजक, एसआई पिंटू कुमार और एएसआई काशीनाथ सिंह व सशस्त्र बलों की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस की इस तत्परता ने नशा तस्करों के हौसले पस्त कर दिए हैं और यह कार्रवाई जिले में मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
क्रूर नियति का वज्रपात- हरली में मर्मांतक सड़क हादसे ने बुझाया टटगांवा का इकलौता कुलदीपक, छह माह पूर्व सेहरे से सजे युवक का सुहाग उजड़ा
क्रूर नियति का वज्रपात- हरली में मर्मांतक सड़क हादसे ने बुझाया टटगांवा का इकलौता कुलदीपक, छह माह पूर्व सेहरे से सजे युवक का सुहाग उजड़ा
दारू/हजारीबाग: दारू थाना क्षेत्र अंतर्गत हरली स्थित बीडीजेजे इंटर महाविद्यालय के समीप गुरुवार को घटित एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना ने टटगांवा निवासी रामचंद्र महतो के हंसते-खेलते परिवार को आजीवन अश्रुपूर्ण अंधकार में धकेल दिया है। नियति के इस निष्ठुर खेल में घर का इकलौता चिराग, 30 वर्षीय अरुण कुमार, काल के गाल में समा गया। विडंबना यह रही कि महज छह माह पूर्व ही जुलाई 2025 में परिणय सूत्र में बंधा यह नवविवाहित जोड़ा, सुनहरे भविष्य के सपने संजोए बाइक से परीक्षा देने हजारीबाग की ओर अग्रसर था, तभी काल बनकर आए एक अनियंत्रित ट्रेकर ने उनकी खुशियों को कुचल दिया। ट्रेकर के गार्ड से हुई भीषण टक्कर में दंपति लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े।
स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की तत्परता से दोनों को हजारीबाग भेजा गया, जहाँ से उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए रिम्स, रांची रेफर किया गया, किन्तु चरही पहुंचते-पहुंचते अरुण के प्राण पखेरू उड़ गए, जबकि उसकी अर्धांगिनी अब भी अस्पताल में जीवन और मृत्यु के बीच संघर्षरत है। पांच बहनों के बीच इकलौते और लाडले भाई के आकस्मिक निधन से टटगांवा में कोहराम मच गया है। परिजनों का करुण क्रंदन और चित्कार सुन पत्थर दिल भी पसीज उठे हैं, वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
विरासत और अनुशासन का नया अध्याय 'टास्क मास्टर' डॉ. प्रणिता ने संभाली विनोबा भावे विश्वविद्यालय की कमान
विरासत और अनुशासन का नया अध्याय 'टास्क मास्टर' डॉ. प्रणिता ने संभाली विनोबा भावे विश्वविद्यालय की कमान
हजारीबाग/रांची। विनोबा भावे विश्वविद्यालय की प्रशासनिक व्यवस्था में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण और सकारात्मक बदलाव देखने को मिला। रांची स्थित लोकभवन सचिवालय के आदेशानुसार रसायनशास्त्र विभाग की विदुषी प्राध्यापिका डॉ. प्रणिता को विश्वविद्यालय का नया कुलसचिव (रजिस्ट्रार) नियुक्त किया गया है। इस अहम जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए डॉ. प्रणिता ने गुरुवार को तत्काल प्रभाव से अपना पदभार ग्रहण कर लिया, जिसके बाद कुलपति प्रो. चंद्र भूषण शर्मा ने उन्हें बधाई देते हुए सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
डॉ. प्रणिता का यह चयन न केवल उनकी वरिष्ठता बल्कि उनकी कार्यशैली का भी सम्मान है। वर्ष 2008 में झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की अनुशंसा पर विश्वविद्यालय सेवा में आईं डॉ. प्रणिता की छवि एक बेहद अनुशासित और सख्त प्रशासक की रही है। अकादमिक गलियारों में उन्हें एक 'टास्क मास्टर' के रूप में जाना जाता है, जो समयबद्धता और नियमों के अनुपालन में कोई समझौता नहीं करतीं। उनकी नियुक्ति से यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि विश्वविद्यालय प्रशासन अब अपनी कार्यप्रणाली में कसावट और पारदर्शिता लाने के प्रति गंभीर है।
नव-नियुक्त कुलसचिव को शैक्षणिक और प्रशासनिक दक्षता विरासत में मिली है। वे रसायन शास्त्र के मूर्धन्य विद्वान और लब्धप्रतिष्ठित प्राध्यापक स्वर्गीय प्रो. राम यतन प्रसाद की सुपुत्री हैं। उनके पिता ने उस दौर में छात्रों के लिए रसायन शास्त्र की सुलभ पुस्तकें लिखी थीं, जब अध्ययन सामग्री का घोर अभाव था। बाद में उन्होंने कुलपति और प्रतिकुलपति के रूप में विभिन्न विश्वविद्यालयों को अपनी सेवाएं दीं। आज डॉ. प्रणिता अपने पिता की उसी समृद्ध शैक्षणिक विरासत और प्रशासनिक मूल्यों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार हैं। पदभार ग्रहण करने के साथ ही विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों ने उन्हें बधाइयां दीं और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में विश्वविद्यालय नए कीर्तिमान स्थापित करे
गा।
रफ्तार के सौदागरों पर 'ब्रेक' हजारीबाग में ओवर स्पीडिंग पर प्रशासन का सख्त प्रहार, सड़क पर ही क्लास और ऑनलाइन चालान
रफ्तार के सौदागरों पर 'ब्रेक' हजारीबाग में ओवर स्पीडिंग पर प्रशासन का सख्त प्रहार, सड़क पर ही क्लास और ऑनलाइन चालान
हजारीबाग। सड़कों पर बेलगाम दौड़ने वाले वाहनों और आए दिन हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गुरुवार को हजारीबाग परिवहन विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार किया। जिला परिवहन पदाधिकारी और मोटर यान निरीक्षक (MVI) की संयुक्त टीम ने सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत एक विशेष और सघन जांच अभियान चलाकर नियम तोड़ने वालों की जमकर खबर ली। प्रशासन का यह अभियान पूरी तरह से 'ओवर स्पीडिंग' यानी तेज गति पर केंद्रित रहा, जिसने फर्राटे भर रहे चालकों के पसीने छुड़ा दिए।
जांच के दौरान टीम ने तेज रफ्तार में वाहन चलाने वाले दर्जनों चालकों को रंगे हाथों पकड़ा और मौके पर ही उनका ऑनलाइन चालान काट दिया। हालांकि, प्रशासन की यह कार्रवाई केवल जुर्माने तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसमें सुधारात्मक दृष्टिकोण भी अपनाया गया। अधिकारियों ने पकड़े गए चालकों की सड़क किनारे ही काउंसलिंग की और उन्हें समझाया कि उनकी थोड़ी सी जल्दबाजी न केवल उनकी जान ले सकती है, बल्कि दूसरों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती है। चालकों को भविष्य में सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रेरित करते हुए सुरक्षा नियमों से जुड़े पंपलेट भी वितरित किए गए।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि सड़क हादसों को रोकने के लिए विभाग अब 'जीरो टॉलरेंस' की नीति पर काम कर रहा है और यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। इस कार्रवाई में जिला परिवहन पदाधिकारी और मोटर यान निरीक्षक के साथ-साथ सड़क सुरक्षा टीम की सक्रिय भूमिका रही, जिससे यह साफ संदेश गया है कि अब हजारीबाग की सड़कों पर नियमों की अनदेखी करने वालों की खैर नहीं है।
अपराधियों पर नकेल - हजारीबाग पुलिस का 'एंटी क्राइम' चक्रव्यूह, संदिग्धों और वाहनों की सघन तलाशी से हड़कंप
अपराधियों पर नकेल - हजारीबाग पुलिस का 'एंटी क्राइम' चक्रव्यूह, संदिग्धों और वाहनों की सघन तलाशी से हड़कंप
हजारीबाग। जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ पैदा करने के उद्देश्य से हजारीबाग पुलिस ने गुरुवार को एक विशेष रणनीति के तहत बड़ा अभियान छेड़ा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक साथ 'विशेष एंटी क्राइम चेकिंग' अभियान चलाया गया जिसने सड़कों पर हड़कंप मचा दिया। इस अभियान का मुख्य मकसद शहर में शांति व्यवस्था कायम रखना और किसी भी संभावित आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने से पहले ही उसे विफल करना था।
सड़कों पर उतरी पुलिस टीम ने विशेष रूप से उन वाहनों को निशाने पर लिया जो बिना नंबर प्लेट के दौड़ रहे थे या जिनमें गलत नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया जा रहा था। पुलिस का मानना है कि अक्सर अपराधी घटनाओं को अंजाम देने के लिए ऐसे ही वाहनों का इस्तेमाल करते हैं। अभियान के दौरान दोपहिया वाहनों के अलावा चार पहिया वाहनों की भी बारीकी से जांच की गई। पुलिस कर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए चार पहिया वाहनों की डिक्की, सीट और उसमें बैठे लोगों की सघन तलाशी ली।
चेकिंग के दौरान केवल वाहनों के कागजात ही नहीं देखे गए, बल्कि संदिग्ध प्रतीत होने वाले व्यक्तियों से भी कड़ी पूछताछ की गई और उनकी गतिविधियों को परखा गया। पुलिस की इस तत्परता ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हजारीबाग पुलिस का यह एंटी क्राइम अभियान जिले को अपराध मुक्त बनाने और आम नागरिकों के बीच सुरक्षा का भाव जगाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
सरस्वती पूजा में फुहड़ता पर पुलिस का प्रहार, रात 10 बजे के बाद डीजे पर 'लॉक' और सूर्यास्त से पहले विसर्जन का सख्त आदेश
सरस्वती पूजा में फुहड़ता पर पुलिस का प्रहार, रात 10 बजे के बाद डीजे पर 'लॉक' और सूर्यास्त से पहले विसर्जन का सख्त आदेश
हजारीबाग:
विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना के महापर्व को लेकर हजारीबाग पुलिस प्रशासन पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गया है। कोरा थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक के दौरान थाना प्रभारी अजित कुमार ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि पूजा के दौरान आस्था के नाम पर हुड़दंगई और अश्लीलता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। थाना प्रभारी ने कड़े लहजे में निर्देश दिया है कि पूजा पंडालों और विसर्जन जुलूसों में डीजे पर बजने वाले फुहड़ और अश्लील गानों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करते हुए रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने पूजा कमेटियों से अपील की है कि मां सरस्वती ज्ञान की देवी हैं इसलिए इस पर्व को उसी पवित्रता और शालीनता के साथ मनाया जाना चाहिए न कि शोर-शराबे और फूहड़ता के साथ। इसके अलावा प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रतिमा विसर्जन को लेकर भी एक निश्चित समय सीमा तय कर दी है जिसके तहत हर हाल में अंधेरा होने से पहले यानी सूर्यास्त तक विसर्जन की प्रक्रिया संपन्न करनी होगी। पुलिस प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाकर एक नई मिसाल पेश करें ताकि समाज में एक सकारात्मक संदेश जाए।
बरही में जनकल्याण का शंखनाद, सांसद विवाह महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प, जनसेवा के लिए लामबंद हुई नई टीम
बरही में जनकल्याण का शंखनाद, सांसद विवाह महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प, जनसेवा के लिए लामबंद हुई नई टीम
बरही/हजारीबाग: बरही विधानसभा क्षेत्र में विकास और जनसेवा की नई इबारत लिखने के उद्देश्य से नवमनोनित सांसद प्रतिनिधियों का महाजुटान बरही सार्वजनिक पुस्तकालय में हुआ, जिसकी अध्यक्षता विधानसभा सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव और संचालन रंजीत चंद्रवंशी ने किया। इस उच्च स्तरीय बैठक में जहां संगठन की मजबूती पर चर्चा हुई, वहीं आगामी 8 फरवरी को रामगढ़ में आयोजित होने वाले भव्य 'सांसद विवाह महोत्सव' को ऐतिहासिक स्वरूप देने की ठोस रणनीति तैयार की गई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हज़ारीबाग सांसद प्रतिनिधि अजय साहू ने महोत्सव की रूपरेखा रखते हुए इसे सामाजिक दायित्व का महाकुंभ बताया, जिसके बाद उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने एक स्वर में हुंकार भरी कि इस पुनीत कार्य का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े प्रत्येक जरूरतमंद परिवार तक पहुंचाने के लिए गांव-गांव में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। लक्ष्य स्पष्ट है कि कोई भी पात्र परिवार जानकारी के अभाव में इस स्वर्णिम अवसर से वंचित न रहे।
विवाह महोत्सव के अलावा बैठक में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी नीतियों को धरातल पर उतारने और जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प भी दोहराया गया। नवमनोनित प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि वे केवल पद नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, अत: आम जनमानस की समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुना जाएगा और संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर उनका त्वरित और स्थाई समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। इस दौरान प्रतिनिधियों ने हजारीबाग सांसद के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि वे पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण भाव से क्षेत्र के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में मणिलाल यादव, रामस्वरूप पासवान, पदमा प्रतिनिधि अजय मेहता, मोतीलाल चौधरी, भगवान केशरी, सहदेव यादव, रितेश कुमार बर्णवाल, आशीष सिंह, सुखदेव साव एवं मीडिया प्रतिनिधि रितेश कुमार सहित अन्य गणमान्य सहयोगियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और संगठन को सशक्त बनाने का प्रण लिया।
70 एकड़ में लहलहाती 'सफेद मौत' की खेती खाक, ड्रोन ने तोड़ी तस्करों की कमर
70 एकड़ में लहलहाती 'सफेद मौत' की खेती खाक, ड्रोन ने तोड़ी तस्करों की कमर
हजारीबाग | नशे के सौदागरों और अवैध अफीम की खेती के खिलाफ हजारीबाग पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी और करारी चोट दी है। "मिशन जीरो टॉलरेंस" की तर्ज पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने चौपारण के बीहड़ इलाकों में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया। इस महाअभियान में लगभग 70 एकड़ में फैली अफीम की अवैध फसल को मौके पर ही नेस्तनाबूद कर दिया गया।
बिहार बॉर्डर पर 'ड्रोन' से निगहबानी
तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए बिहार से सटे फल्गु नदी के किनारे स्थित ग्राम सिकदा के दुर्गम और सुदूर इलाकों को अपना ठिकाना बनाया था। लेकिन पुलिस ने आधुनिक तकनीक का सहारा लेते हुए ड्रोन कैमरों से आसमान से नजर रखी और अफीम के खेतों को सटीक रूप से चिन्हित किया।
मौके पर ही इंफ्रास्ट्रक्चर ध्वस्त
कार्रवाई केवल फसल नष्ट करने तक सीमित नहीं रही, बल्कि खेती में प्रयुक्त संसाधनों को भी नष्ट किया गया। पुलिस ने मौके से 15 डिलीवरी पाइप बरामद कर उन्हें तुरंत नष्ट कर दिया, ताकि दोबारा इस नेटवर्क को खड़ा न किया जा सके।
माफियाओं पर कसेगा कानूनी शिकंजा
हजारीबाग पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि यह कार्रवाई यहीं नहीं रुकेगी। अफीम की खेती करने वाले सिंडिकेट और जमीन मालिकों के नाम-पते का सत्यापन तेज कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग के निर्देशानुसार, दोषियों की पहचान होते ही उनके खिलाफ कठोर धाराओं में कांड दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।
इस साहसिक अभियान के नायक:
बरही के एसडीपीओ श्री अजित कुमार बिमल के नेतृत्व में चले इस अभियान में अंचल पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर, थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी, एसआई सुबिन्दर राम, एसआई रतन टुडू, एएसआई बादल महतो और वनपाल कुलदीप कुमार समेत सशस्त्र बल के जवानों ने अदम्य साहस का परिचय दिया।
पुलिस का स्पष्ट संदेश:
हजारीबाग पुलिस ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि मादक पदार्थों की तस्करी और खेती को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए आगे भी इसी प्रकार की सख्त और त्वरित कार्रवाई
जारी रहेगी।


































