-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter

जीवन रक्षा का संकल्प - डीवीसी चौक पर परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने चलाया सघन जांच व काउंसलिंग अभियान


जीवन रक्षा का संकल्प - डीवीसी चौक पर परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने चलाया सघन जांच व काउंसलिंग अभियान

हजारीबाग: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के निमित्त जिला प्रशासन द्वारा जन-मानस को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज स्थानीय डीवीसी चौक पर एक प्रभावी संयुक्त कार्रवाई की गई। जिला परिवहन कार्यालय की सड़क सुरक्षा टीम और यातायात पुलिस ने समन्वय स्थापित करते हुए न केवल नियम विरुद्ध वाहन चलाने वालों पर अंकुश लगाया, बल्कि उन्हें जीवन की महत्ता का बोध भी कराया। इस विशेष अभियान के दौरान बिना हेलमेट, सीट बेल्ट के अभाव और तीव्र गति से वाहन संचालित करने वाले चालकों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई। प्रशासन का मुख्य उद्देश्य दंडात्मक कार्रवाई से इतर लोगों के व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाना रहा, जिसके लिए मौके पर ही विशेष काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया।

जांच अभियान के दौरान अधिकारियों ने वाहन चालकों को अत्यंत संवेदनशीलता के साथ यह समझाया कि सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन केवल पुलिसिया दंड या चालान से बचने का माध्यम नहीं है, अपितु यह स्वयं के जीवन और परिजनों की खुशियों को सुरक्षित रखने का एकमात्र मार्ग है। काउंसलिंग में इस बात पर बल दिया गया कि असावधानी के एक क्षण की परिणति गंभीर दुर्घटना के रूप में हो सकती है। ज्ञात हो कि 1 जनवरी से निरंतर संचालित इस जागरूकता माह के अंतर्गत परिवहन कार्यालय द्वारा प्रतिदिन विभिन्न माध्यमों से लोगों को सजग किया जा रहा है, ताकि जिले में दुर्घटनाओं की दर को न्यूनतम स्तर पर लाया जा सके।

इस महत्वपूर्ण अभियान का नेतृत्व यातायात प्रभारी अनूप कुमार, मोटर यान निरीक्षक बिरसू सिंह, सड़क सुरक्षा प्रबंधक संतोष कुमार, रोड इंजीनियर एनालिस्ट शारिक इकबाल और आईटी सहायक अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से किया। अधिकारियों ने स्पष्ट संदेश दिया कि सड़क पर अनुशासन ही दुर्घटनाओं के विरुद्ध सबसे सशक्त कवच है। पुलिस और परिवहन विभाग की इस सक्रियता ने राहगीरों के बीच एक सकारात्मक संदेश प्रवाहित किया है। इस संयुक्त कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि जिला प्रशासन सड़क सुरक्षा को लेकर अत्यंत गंभीर है और भविष्य में भी ऐसे काउंसलिंग सत्रों के माध्यम से नागरिकों को जिम्मेदार चालक बनाने का प्रयास निरंतर जारी रहेगा।

No comments

Post a Comment

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972