-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter

हजारीबाग पुलिस का नशा कारोबार पर वज्रपात: 20.5 किलो अवैध अफीम के साथ चतरा के तीन शातिर तस्कर गिरफ्तार


हजारीबाग पुलिस का नशा कारोबार पर वज्रपात-

20.5 किलो अवैध अफीम के साथ चतरा के तीन शातिर तस्कर गिरफ्तार

हजारीबाग: पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरजिला गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लोहसिंघना थाना क्षेत्र में चलाए गए एक विशेष अभियान के तहत पुलिस ने करीब 20.5 किलोग्राम गीला अफीम बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस दौरान पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो चतरा जिले के गिद्धौर के निवासी हैं। तस्करों के पास से तस्करी में प्रयुक्त एक सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।

घटनाक्रम के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 22 जनवरी को कोलघटी क्षेत्र में एक सफेद अपाची मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्ति बोरे में कोई अवैध सामान लेकर घूम रहे हैं। इस सूचना की गंभीरता को देखते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। एसआईटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोलघटी और उसके आसपास के इलाकों में सघन चेकिंग अभियान और नाकेबंदी शुरू कर दी। इसी दौरान कोलघटी एरिया के मालती टांड के पास पुलिस ने सफेद अपाची को रुकवाया। जब मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवकों के पास मौजूद बोरे की तलाशी ली गई, तो उसमें भारी मात्रा में अफीम पाया गया।

पुलिस की गिरफ्त में आए तस्करों की पहचान दीपक कुमार दांगी (20 वर्ष), बरुण कुमार (27 वर्ष) और सुदेश यादव (20 वर्ष) के रूप में हुई है। ये तीनों चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के पांडेय टोला और राम सागर टोला के रहने वाले हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने लोहसिंघना थाना में कांड संख्या 07/26 दर्ज करते हुए एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) की धारा 17(सी), 18(सी), 21(सी) और 29 के तहत मामला पंजीकृत किया है। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इस सफल उद्भेदन में सदर एसडीपीओ के अंगरक्षक सहित लोहसिंघना थाना प्रभारी निशांत केरकेटा, पेलावल ओपी प्रभारी वेदप्रकाश पाण्डेय, एसआई बिट्टू रजक, एसआई पिंटू कुमार और एएसआई काशीनाथ सिंह व सशस्त्र बलों की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस की इस तत्परता ने नशा तस्करों के हौसले पस्त कर दिए हैं और यह कार्रवाई जिले में मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।


No comments

Post a Comment

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972