क्रूर नियति का वज्रपात- हरली में मर्मांतक सड़क हादसे ने बुझाया टटगांवा का इकलौता कुलदीपक, छह माह पूर्व सेहरे से सजे युवक का सुहाग उजड़ा
दारू/हजारीबाग: दारू थाना क्षेत्र अंतर्गत हरली स्थित बीडीजेजे इंटर महाविद्यालय के समीप गुरुवार को घटित एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना ने टटगांवा निवासी रामचंद्र महतो के हंसते-खेलते परिवार को आजीवन अश्रुपूर्ण अंधकार में धकेल दिया है। नियति के इस निष्ठुर खेल में घर का इकलौता चिराग, 30 वर्षीय अरुण कुमार, काल के गाल में समा गया। विडंबना यह रही कि महज छह माह पूर्व ही जुलाई 2025 में परिणय सूत्र में बंधा यह नवविवाहित जोड़ा, सुनहरे भविष्य के सपने संजोए बाइक से परीक्षा देने हजारीबाग की ओर अग्रसर था, तभी काल बनकर आए एक अनियंत्रित ट्रेकर ने उनकी खुशियों को कुचल दिया। ट्रेकर के गार्ड से हुई भीषण टक्कर में दंपति लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े।
स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की तत्परता से दोनों को हजारीबाग भेजा गया, जहाँ से उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए रिम्स, रांची रेफर किया गया, किन्तु चरही पहुंचते-पहुंचते अरुण के प्राण पखेरू उड़ गए, जबकि उसकी अर्धांगिनी अब भी अस्पताल में जीवन और मृत्यु के बीच संघर्षरत है। पांच बहनों के बीच इकलौते और लाडले भाई के आकस्मिक निधन से टटगांवा में कोहराम मच गया है। परिजनों का करुण क्रंदन और चित्कार सुन पत्थर दिल भी पसीज उठे हैं, वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

No comments
Post a Comment