रफ्तार के सौदागरों पर 'ब्रेक' हजारीबाग में ओवर स्पीडिंग पर प्रशासन का सख्त प्रहार, सड़क पर ही क्लास और ऑनलाइन चालान
हजारीबाग। सड़कों पर बेलगाम दौड़ने वाले वाहनों और आए दिन हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गुरुवार को हजारीबाग परिवहन विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार किया। जिला परिवहन पदाधिकारी और मोटर यान निरीक्षक (MVI) की संयुक्त टीम ने सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत एक विशेष और सघन जांच अभियान चलाकर नियम तोड़ने वालों की जमकर खबर ली। प्रशासन का यह अभियान पूरी तरह से 'ओवर स्पीडिंग' यानी तेज गति पर केंद्रित रहा, जिसने फर्राटे भर रहे चालकों के पसीने छुड़ा दिए।
जांच के दौरान टीम ने तेज रफ्तार में वाहन चलाने वाले दर्जनों चालकों को रंगे हाथों पकड़ा और मौके पर ही उनका ऑनलाइन चालान काट दिया। हालांकि, प्रशासन की यह कार्रवाई केवल जुर्माने तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसमें सुधारात्मक दृष्टिकोण भी अपनाया गया। अधिकारियों ने पकड़े गए चालकों की सड़क किनारे ही काउंसलिंग की और उन्हें समझाया कि उनकी थोड़ी सी जल्दबाजी न केवल उनकी जान ले सकती है, बल्कि दूसरों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती है। चालकों को भविष्य में सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रेरित करते हुए सुरक्षा नियमों से जुड़े पंपलेट भी वितरित किए गए।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि सड़क हादसों को रोकने के लिए विभाग अब 'जीरो टॉलरेंस' की नीति पर काम कर रहा है और यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। इस कार्रवाई में जिला परिवहन पदाधिकारी और मोटर यान निरीक्षक के साथ-साथ सड़क सुरक्षा टीम की सक्रिय भूमिका रही, जिससे यह साफ संदेश गया है कि अब हजारीबाग की सड़कों पर नियमों की अनदेखी करने वालों की खैर नहीं है।

No comments
Post a Comment