-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter

उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्था सुधारने हेतु दिए सख्त निर्देश, 15 दिनों में पूरा होगा रैन वाटर हार्वेस्टिंग और शौचालय निर्माण

उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्था सुधारने हेतु दिए सख्त निर्देश: 15 दिनों में पूरा होगा रैन वाटर हार्वेस्टिंग और शौचालय निर्माण

हजारीबाग: उपायुक्त  शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य एजेंडा आंगनबाड़ी केंद्रों में बुनियादी सुविधाओं, विशेषकर जलापूर्ति और स्वच्छता की स्थिति को सुदृढ़ करना था।

बैठक के मुख्य बिंदु:

  • मिशन मोड में कार्य: जिले के 400 आंगनबाड़ी केंद्रों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और 180 केंद्रों में शौचालय निर्माण/मरम्मत के कार्य को आगामी 15 दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से पूर्ण करने का अल्टीमेटम दिया गया है।
  • स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता: उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सरकारी भवनों में संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 'टैप वाटर कनेक्शन' सुनिश्चित किया जाए, ताकि बच्चों और सेविकाओं को शुद्ध पेयजल सुलभ हो सके।
  • गुणवत्ता से समझौता नहीं: स्पष्ट निर्देश दिए गए कि किसी भी अर्धनिर्मित भवन का हैंडओवर स्वीकार नहीं किया जाएगा। निर्माण कार्य पूर्ण और गुणवत्तापूर्ण होने पर ही प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
  • विभागीय समन्वय: पीएचईडी (PHED) विभाग के कार्यपालक अभियंता, सभी सीडीपीओ और महिला पर्यवेक्षिकाओं को आपसी तालमेल के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया है।
  • उपायुक्त का संदेश: "निर्धारित समय सीमा का सख्ती से पालन करें। कार्यों की नियमित निगरानी की जाएगी और किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।"


    उपस्थिति:

    इस बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO), अंचल अधिकारी (CO), सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिकाएं और पीएचईडी विभाग के अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972