-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter

हजारीबाग जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन कार्यों की समीक्षा को लेकर किया बैठक


हजारीबाग जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन कार्यों की समीक्षा को लेकर किया बैठक

नरेश सोनी विशेष संवाददाता 

हजारीबाग: जिला निर्वाचन पदाधिकारी  शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में सभी ईआरओ एवं एईआरओ के साथ निर्वाचन कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी  मां देव प्रिया सहित बरही एवं बरकट्ठा के निर्वाचन पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य मतदाता सूची की शुद्सुधता निश्चित करना एवं आगामी निर्वाचन कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना था।

बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदाता सूची में चिह्नित धुंधली एवं अमानवीय (अस्पष्ट) फोटोग्राफ के सुधार पर विशेष जोर दिया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे सभी मामलों में शत-प्रतिशत प्रपत्र-8 भरवाने की कार्रवाई दो दिनों के भीतर पूर्ण की जाए, ताकि मतदाता सूची त्रुटिरहित एवं अद्यतन बनी रहे।

इसके अतिरिक्त वर्ष 2003 की मतदाता सूची से वर्तमान मतदाता सूची में भौतिक रूप से मिलान किए गए डेटा को अद्यतन करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि पुराने एवं वर्तमान अभिलेखों के मिलान से मतदाता विवरण की शुद्धता और विश्वसनीयता सुनिश्चित होगी, जो स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए आवश्यक है।

बैठक में नए मतदान केंद्रों के प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई। इस संबंध में निर्देश दिया गया कि यदि कोई मतदान केंद्र निजी भवन या निजी संस्थान में प्रस्तावित है, तो संबंधित संस्थान से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) अनिवार्य रूप से प्राप्त किया जाए।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-नि



र्देशों के अनुरूप समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य संपादित करने का निर्देश देते हुए मतदाता सूची की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल दिया।

No comments

Post a Comment

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972