-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter

बीएसएफ मेरु कैंप में 6 जनवरी को 'वार्ब' की बैठक - पेंशन और सेवानिवृत्ति समस्याओं का होगा समाधान

बीएसएफ मेरु कैंप में 6 जनवरी को 'वार्ब' की बैठक: पेंशन और सेवानिवृत्ति समस्याओं का होगा समाधान

झारखंड और आसपास के राज्यों के सेवानिवृत्त कार्मिक और शहीद परिजन सादर आमंत्रित, कैंटीन सुविधा भी रहेगी उपलब्ध

हजारीबाग (विशेष संवाददाता): सीमा सुरक्षा बल (BSF) अपने सेवानिवृत्त कार्मिकों और शहीदों के परिजनों के कल्याण के प्रति सदैव समर्पित रहा है। इसी कड़ी में, प्रशिक्षण संस्थान एवं विद्यालय (TC&S), बीएसएफ मेरु के मेरु परिसर स्थित परिवार कल्याण केंद्र में आगामी 06 जनवरी 2026 को प्रातः 11:00 बजे कल्याण एवं पुनर्वास बोर्ड (वार्ब) की तिमाही बैठक का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

मौके पर समस्याओं का होगा त्वरित निवारण

​इस बैठक का मुख्य उद्देश्य झारखंड और निकटवर्ती राज्यों में रह रहे बीएसएफ के सेवानिवृत्त कार्मिकों तथा उनके आश्रितों की पेंशन एवं अन्य सेवानिवृत्ति लाभों से जुड़ी विसंगतियों को दूर करना है। बैठक में मेरु के अनुभवी अधिकारी, लेखा अधिकारी (Accounts Officers) और विभिन्न विभागों के प्रभारी मौजूद रहेंगे, जो पेंशनभोगियों की समस्याओं को सुनकर उनका तत्काल समाधान सुनिश्चित करेंगे।

पिछली बैठक के लंबित मामलों पर भी होगी सुनवाई

​बीएसएफ मुख्यालय ने विशेष आग्रह किया है कि जिन पूर्व कार्मिकों की समस्याओं पर पिछली बैठक में चर्चा हुई थी, वे अपनी शिकायतों पर हुई प्रगति की जानकारी लेने हेतु इस बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।

विशेष सुविधाएं:

  • कैंटीन की सुविधा- सेवानिवृत्त कार्मिकों की सुविधा हेतु परिसर स्थित केंद्रीय पुलिस कैंटीन (CPC) प्रातः 09:00 बजे से ही खुली रहेगी, ताकि वे अपनी आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी कर सकें।
  • सूचना साझा करने की अपील- हजारीबाग संभाग के समस्त पूर्व कार्मिकों से अनुरोध है कि वे इस बैठक की जानकारी अपने अन्य साथियों तक भी पहुँचाएँ ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।

No comments

Post a Comment

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972