-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter

 हजारीबाग पगमिल रोड पर खुला शफक़ शाहीन बुटीक, महिलाओं को मिलेगी फैशनेबल सिलाई की सुविधा


समाजसेवी फहिम उद्दिन अहमद ने फीता काटकर किया उद्घाटन, क्षेत्र की महिलाओं में खुशी


हजारीबाग : 


पगमिल रोड, ग्रांड पैलेस के पास हजारीबाग में शफक़ शाहीन बुटीक का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। बुटीक का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी और झारखंड आंदोलनकारी फहिम उद्दिन अहमद उर्फ संजर मलिक ने फीता काटकर किया।


इस अवसर पर फहिम उद्दिन अहमद ने कहा कि पगमिल रोड क्षेत्र में अब रोज़मर्रा की जरूरतों से जुड़े प्रतिष्ठान तेजी से खुल रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों को दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ती। आसपास ही सभी जरूरी सामान आसानी से उपलब्ध हो रहा है, जो क्षेत्र के विकास का संकेत है।


उन्होंने बुटीक संचालक मो. नसीम की सराहना करते हुए कहा कि वे देश के कई राज्यों में रहकर महिलाओं के लिए फैंसी और आधुनिक सिलाई का अनुभव हासिल कर चुके हैं। अब वे हजारीबाग की महिलाओं को अपनी सेवाएं देंगे, जो प्रशंसनीय है। महिलाएं यहां अपने मनपसंद डिज़ाइन के कपड़े सिलवा सकेंगी।


उद्घाटन कार्यक्रम में मोहम्मद नियाज़, गौरव कुमार, मुशरर्फ खान, रंजित राणा, एजाज़ अंसारी, कुंदन सिंह, गुलाम मुस्तफा, मो. असीम, फरहान सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम के दौरान बुटीक के खुलने पर स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की और इसे महिलाओं के लिए उपयोगी कदम बताया।

No comments

Post a Comment

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972