जुड़ामना के प्रवासी मजदूर की महाराष्ट्र में मौत, विधायक जयराम महतो ने परिजनों को बंधाया ढाढस, सरकार पर साधा निशाना
हजारीबाग। बरई पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम जुड़ामना में एक युवा प्रवासी मजदूर की परदेस में हुई आकस्मिक मौत ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। रोजगार की तलाश में महाराष्ट्र गए जुड़ामना निवासी 27 वर्षीय उमेश महतो, पिता नारायण महतो का कोल्हापुर में आकस्मिक निधन हो गया था। इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो ने मंगलवार को पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और इस विकट घड़ी में उन्हें ढाढस बंधाया।
घर के युवा सदस्य को खोने वाले परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों से मिलने के बाद विधायक जयराम महतो काफी भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि ऐसी हृदयविदारक घटनाएं देखकर मन अत्यंत दुखी और उद्वेलित हो उठता है। उन्होंने राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे प्रवासी मजदूरों के हित और सुरक्षा के लिए सड़क से लेकर सदन तक लगातार आवाज उठाते रहे हैं, लेकिन सरकार इस गंभीर विषय पर अपेक्षित गंभीरता नहीं दिखा रही है।
विधायक ने कहा कि राज्य के युवाओं का पलायन और दूसरे राज्यों में उनकी असामयिक मृत्यु अत्यंत चिंताजनक और दुखद है। उन्होंने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि वे हर संभव मदद के लिए उनके साथ खड़े हैं और मजदूरों के हक की लड़ाई को और मजबूती से लड़ेंगे।

No comments
Post a Comment