-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter

झारखंड विधानसभा की सदाचार समिति की हजारीबाग में समीक्षा बैठक


 हजारीबाग झारखंड विधानसभा की सदाचार समिति की समीक्षा बैठक 

हजारीबाग : झारखंड विधानसभा की सदाचार समिति के सभापति रामचंद्र सिंह माननीय विधायक (मनिका) एवं समिति सदस्य चंद्रदेव महतो माननीय विधायक (सिंदरी)आज 06 जनवरी को हजारीबाग परिसदन भवन पहुंचे। परिसदन में समिति द्वारा जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता सभापति श्री रामचंद्र सिंह ने की।

बैठक में मुख्य रूप से अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति से संबंधित लंबित मामलों की स्थिति, पेंशन प्रकरणों के निष्पादन, जनहितकारी योजनाओं की प्रगति एवं योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचने की समीक्षा की गई। सभापति ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लंबित मामलों का शीघ्र एवं समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जाए तथा सभी विभागों द्वारा अद्यतन प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराया जाए।

समीक्षा के दौरान जिले में संचालित प्रमुख विभागीय योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। इसमें पुलिस विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, खाद्य आपूर्ति विभाग, भवन निर्माण एवं पथ निर्माण विभाग, खनन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, निबंधन विभाग एवं जिला योजना विभाग सहित अन्य विभाग शामिल रहे। प्रत्येक विभाग द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं की प्रगति, आ रही समस्याओं एवं उनके समाधान हेतु किए जा रहे प्रयासों की जानकारी समिति को दी गई।

मौके पर सभापति रामचंद्र सिंह ने कहा कि सदाचार समिति का उद्देश्य जनहित में पारदर्शी, संवेदनशील एवं समयबद्ध प्रशासनिक कार्यप्रणाली को सुदृढ़ करना है, ताकि आम जनता को सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके।

मौके पर अपर समाहर्ता एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी


उपस्थित थे।

No comments

Post a Comment

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972