हजारीबाग में खूनी तांडव, डीजे पर गाना बजाने के विवाद में युवक की तलवार से काटकर हत्या
इंद्रपुरी चौक पर घात लगाकर हमला, मंडई खुर्द के सूरज राणा की मौत; इलाके में दहशत का माहौल
हजारीबाग : नववर्ष के जश्न के बीच हजारीबाग में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। लोहसिंघना थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी चौक पर शनिवार देर रात अपराधियों ने तलवार और फरसा से हमला कर मंडई खुर्द निवासी सूरज कुमार राणा की बेरहमी से हत्या कर दी। इस खूनी संघर्ष में दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना का मुख्य कारण डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुआ मामूली विवाद बताया जा रहा है।
मल्टी टांड से शुरू हुआ विवाद, इंद्रपुरी में तब्दील हुआ मातम
मृतक के भाई धीरज कुमार राणा के अनुसार, वे सभी पिकनिक मनाकर वापस लौटे थे और मल्टी टांड में डीजे बजा रहे थे। इसी दौरान कुछ बाहरी युवक वहां पहुंचे और अपनी पसंद का गाना बजाने का दबाव बनाने लगे। मना करने पर आरोपियों ने हिंसक रूप ले लिया और छोटू गोप का सिर फोड़ दिया। घायल छोटू को सदर अस्पताल में टांके लगवाकर जब परिजन वापस लौट रहे थे, तभी इंद्रपुरी में पहले से घात लगाए 7-8 हमलावरों ने उनकी कार को घेर लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए थे। उन्होंने कार के शीशे तोड़ दिए और भीतर बैठे सूरज कुमार राणा और कुलदीप सोनी पर तलवारों व फरसा से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सूरज के सिर पर गहरे जख्म होने के कारण अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई।
"हम बस पानी लेने रुके थे, तभी अचानक उन्होंने तलवारों से हमला कर दिया। मेरे भाई को संभलने का मौका तक नहीं मिला।"— धीरज कुमार राणा (मृतक का भाई)
पुलिस जांच और तनाव
घटना के बाद से मंडई खुर्द और इंद्रपुरी इलाके में तनाव व्याप्त है। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। परिजनों ने प्रशासन से जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग की है।
No comments
Post a Comment